Samachar Nama
×

CM Arvind Kejriwal पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल, कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एलएनजेपी का दौरा किया। इस दौरान एलएनजेपी अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल प्रबंधन से कोविड-19 तैयारियों का विस्तृत जानकारी ली और अस्पताल में कोविड मरीजों को
CM Arvind Kejriwal पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल, कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एलएनजेपी का दौरा किया। इस दौरान एलएनजेपी अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल प्रबंधन से कोविड-19 तैयारियों का विस्तृत जानकारी ली और अस्पताल में कोविड मरीजों को बेहतर इलाज देने के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि, “दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज का उचित प्रबंध किया गया है, जिससे किसी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।”

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “नवंबर में सभी ने मिलकर दिल्ली में कोरोना को काबू किया था। दिल्ली सरकार, सभी अस्पताल और डॉक्टर मिलकर उसी स्तर की दोबारा तैयारी कर रहे हैं। एक तरफ, हमें वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी तरफ कोरोना को फैलने से रोकने के साथ अस्पताल प्रबंधन को भी दुरुस्त करने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि, “देशभर में करोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली के अंदर भी उसी तेजी के साथ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक तरफ, हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी तरफ कोरोना को फैलने से रोकने की जरूरत है।”

“दिल्ली के अंदर यह चौथी लहर आई है। इससे पहले, नवंबर 2020 में तीसरी लहर आई थी। तीसरी लहर इसके बाद दिल्ली में कोरोना के मामले काफी ज्यादा कम हो गए थे और एक समय सिस्टम के अंदर थोड़ा ढीलापन तो आ ही गया था।”

“आज हमने एलएनजेपी अस्पताल का मुआयना किया है। अस्पताल को जिन चीजों की जरूरत है, उसे एलएनजेपी के एमएस और डॉक्टरों ने बताया। उन सारी चीजों को हम पूरा करेंगे और दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे।”

सीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि, “मैं अपनी दिल्ली की व्यवस्था बता सकता हूं, पूरे देश के बारे में नहीं बता सकता है। वैक्सीनेशन के संबंध में मैंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। अगर हमें समुचित संख्या में वैक्सीनेशन की डोज उपलब्ध करा दी जाए, उम्र की बाध्यता को हटा दिया जाए और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की इजाजत दे दी जाए, तो हम 2 से 3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।”

“अगर सभी को वैक्सीन लगा दी जाएगी, तो कोरोना की जो गंभीरता है, वह खत्म हो जाएगी। फिर हम कोरोना की बीमारी से बच सकेंगे।”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “आज की तारीख में हमारे पास 7 से 10 दिन की वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। केंद्र सरकार ने वैक्सीन लगाने की बहुत कठिन शर्ते बनाई हुई हैं। हम 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा नहीं सकते हैं। मुझे लगता है कि इन सभी शर्तों को इस समय हमें हटाने की जरूरत है। हमें बहुत बड़े स्तर के ऊपर वैक्सीनेशन अभियान चलाने की जरूरत है।”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना को नकारते हुए कहा कि, “दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन कुछ प्रतिबंधों की जरूरत है, वह प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हम एक-दो दिन में उन प्रतिबंधों की घोषणा कर देंगे।”

सीएम ने कोविड-19 की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि, “दिल्ली में कोविड सेंटर भी बनाए जा रहे हैं और कुछ शुरू भी हो गए हैं। एलएनजेपी के सामने भी पहले एक कोविड सेंटर बनाया गया था, वह बहुत जल्द चालू होने वाला है।”

एलएनजेपी में भीड़ को कम करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, “अब हम अस्पताल में ओपीडी को कम कर रहे हैं। एलएनजेपी में कुल 2000 बेड हैं। पिछली लहर में हमने सभी 2000 बेड के साथ पूरे एलएनजेपी अस्पताल को कोविड के लिए डेडिकेट कर दिया था। इस बार हम अभी फिलहाल 1500 बेड को कोविड घोषित किए हैं और 500 बेड अभी भी गैर कोविड-19 मरीजों के लिए हैं।”

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story