Samachar Nama
×

चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

चोकीगोभी में काफी कम कैलरी होती हैं, लेकिन इसमें विटमिन सी, के और फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है। ये सभी तत्व टिशू को रिपेयर करने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और आयरन के अब्जॉर्प्शन में मदद करते हैं।कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि चोकीगोभी में मौजूद ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स कुछ तरह के कैंसर के प्रति इम्युनिटी प्रदान करते हैं।
चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

 

जयपुर । पत्ता गोभी बंद गोभी , फूल गोभी इन सभी का सेवन तो हमने न जाने कितनी  बार किया है । यह सेहत के लिए अच्छी भी बहुत होती है । पर क्या आप जानते हैं की एक और तरह की गोभी है जो की कई बीमारियों को दूर करने का काम करती है ।चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

आज हम बात कर रहे हैं  चोकी गोभी की । यह नाम शायद अपने पहली बार सुना होगा । स गोभी का नाम है चोकीगोभी, जिन्हें अंग्रेजी भाषा में ब्रूसेल्स स्प्राउट्स के नाम से जाना जाता है। यूंकि यह गोभी ब्रूसेल्स, बेलजियम में काफी पॉप्युलर रही है, इसलिए यह भी उसी नाम से मशहूर है।चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

क्या होते हैं इस चोकीगोभी के फायदे?

चोकीगोभी में काफी कम कैलरी होती हैं, लेकिन इसमें विटमिन सी, के और फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है। ये सभी तत्व टिशू को रिपेयर करने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और आयरन के अब्जॉर्प्शन में मदद करते हैं।

कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि चोकीगोभी में मौजूद ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स कुछ तरह के कैंसर के प्रति इम्युनिटी प्रदान करते हैं।इसके अलावा चोकीगोभी लिवर के रिपेयर में भी मदद करती है। स्किन को खूबसूरत और हेल्दी बनाने में भी यह सहायक है

चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

चोकीगोभी में पोटैशियम, कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है, जबकि इसमें सैचरेटेड फैट बिल्कुल भी नहीं होता। इसलिए यह वेट लॉस में कारगर मानी जाती है। चोकीगोभी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है और फाइबर की मात्रा ज्यादा, इसलिए इस वजन घटाने वालों के लिए एकदम सही ऑप्शन माना जाता है।

इसमें डायटरी फाइबर होता है जो ब्लड शुगर को रेग्युलेट करने में मदद करता है और पाचन क्रिया में भी सहायता करता है। इसी खूबी की वजह से इसे टाइप 2 डायबीटीज की रोकथाम में कारगर माना गया है।चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

चोकीगोभी में काफी कम कैलरी होती हैं, लेकिन इसमें विटमिन सी, के और फाइबर पर्याप्त मात्रा में होता है। ये सभी तत्व टिशू को रिपेयर करने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और आयरन के अब्जॉर्प्शन में मदद करते हैं।कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि चोकीगोभी में मौजूद ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स कुछ तरह के कैंसर के प्रति इम्युनिटी प्रदान करते हैं। चोकीगोभी है बहुत ही कमाल डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों का है क

Share this story