Samachar Nama
×

चॉकलेट का सेवन भी दे सकता है खांसी की परेशानी में आराम

जयपुर । चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चा हो या लड़कियां बहुत खुश हो जाते हैं ऐसा नही है की लड़कों को चॉकलेट नहीं पसंद होती है बल्कि लड़कियों की तुलना में लड़कों को चॉकलेट ज्यादा पसंद होती है यह बात सामने आई है । चॉकलेट का नाम लेते हैं पता नही कितने लोगों के
चॉकलेट का सेवन भी दे सकता है खांसी की परेशानी में आराम

जयपुर । चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चा हो या लड़कियां बहुत खुश हो जाते हैं ऐसा नही है की लड़कों को चॉकलेट नहीं पसंद होती है  बल्कि लड़कियों की तुलना में लड़कों को चॉकलेट ज्यादा पसंद होती है यह बात सामने आई है । चॉकलेट का नाम लेते हैं पता नही कितने लोगों के मुंह में पानी आ जाता है कई लोग तो ऐसे भी हैं जिनको चॉकलेट कितनी भी खिला दो वह सारा दिन खा लेंगे । सब की अपनी अपनी पसंद होती है ।चॉकलेट का सेवन भी दे सकता है खांसी की परेशानी में आराम

चॉकलेट का सेवन वैसे तो कई तरह के फायदे करता है और कई बार नुकसान भी करता है पर आपको आज जिस जानकारी से हम रूबरू करवाने जा रहे हैं इस बारे में जानकार आपको बहुत हैरानी  होने वाली है , हम बच्चों को कहते हैं की चॉकलेट का सेवन उनको दाँत दर्द की परेशानी ,कीड़े लग जाने की परेशानी , पेट दर्द की परेशानी , पेट में कीड़ों की परेशानी और खानी की परेशानी दे देती है । पर आज हम आपको इसकी एक खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं, आइये जानते हैं इस बारे में कुछ खास ।चॉकलेट का सेवन भी दे सकता है खांसी की परेशानी में आराम

हाल ही में एक रिसर्च की गई और यह रिसर्च चॉकलेट के बारे में थी इस रिसर्च के दौरान यह बात सामने आई है की चॉकलेट का सेवन करने से खांसी की परेशानी दूर कर सकता है जी हाँ जिस चॉकलेट का सेवन हम खांसी का कारण मानते थे उस खांसी का इलाज भी चॉकलेट से हो सकता है ।चॉकलेट का सेवन भी दे सकता है खांसी की परेशानी में आराम

इस रिसर्च में कफ सीरप के मुकाबले चॉकलेट खाने वाले लोगों की खांसी पर जल्दी असर पड़ा और ठीक हो गयी। रिसर्च के अनुसार चॉकलेट का सेवन करने से लोगों की खांसी 2 दिन में ही दूर हो गयी। हालांकि यह पहला रिसर्च नहीं है जो सामने आया कि चॉक्लेट से खांसी की समस्या दूर होती है बल्कि इससे पहले भी इस बारे में रिसर्च की गयी है जिससे यह बात सामने आ चुकी है । चॉकलेट का सेवन भी दे सकता है खांसी की परेशानी में आराम

 

Share this story