Rajamouli RRR Film: साउथ के इस सुपरस्टार ने रिलीज से पहले देख ली राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर, बताया ब्लॉकबस्टर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म ट्रिपल आर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ट्रिपल आर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। क्योंकि फिल्म ट्रिपल आर में बॉलीवुड और साउथ के कई सुपर स्टार कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। जिसमें अगर हम बात करें साउथ स्टार की तो जूनियर एनटीआर और राम चरण फिल्म में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा बॉलीवुड से फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में जाहिर है कि ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। यही कारण है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बना हुआ है।
फिल्म के मेकर्स ने ट्रिपल आर की रिलीज डेट का खुलासा भी कुछ समय पहले ही कर दिया है। जिसमें बताया है कि 13 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसको सुनने के बाद फैंस के बीच खलबली मचने वाली है। ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ट्रिपल आर को टॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार चिरंजीवी ने एडिट रूम में ही देख लिया है।
बता दे कि निर्देशक एस एस राजामौली अपनी फिल्म ट्रिपल आर को लेकर वैसे तो काफी अलर्ट ही रहते हैं और एडिट रूम में जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है। लेकिन निर्देशक राजामौली ने ये नियम सिर्फ अभिनेता चिरंजीवी के लिए तोड़ दिया है। चिरंजीवी ने फिल्म के सूट को देखने की इच्छा जताई थी। तो ऐसे में उन्होंने कुछ बेहद अहम हिस्से को एडिट रूम में ही देख देख लिया है। चिरंजीवी इस फिल्म को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं।
वो फिल्म से प्रभावित हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी। अभिनेता चिरंजीवी ने फिल्म की भविष्यवाणी ब्लॉकबस्टर के तौर पर कर दी है तो यकीन मानिए यह फिल्म रिलीज के बाद ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। हो सकता है कि ट्रिपल आर फिल्म बाहुबली की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दे।
Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया काम
Hina Khan: मालदीव में वेकेशन मना रहीं हिना खान, सामने आई तस्वीरें
Nikki Tamboli: चडीगढ़ से वापस आते ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुईं निक्की तम्बोली, किया क्वारंटीन

