चीन ने बंद किया पोपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप को, इस फैसले से लोग हुए नाखुश
चीन में कई लोगों को निराशा हुई जब पोपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप को डिलीट कर दिया गया। इस ऐप को सोशल मीडिया और इसके वेबसाइट ऐप से भी रिमूव कर दिया गया है। ये डेटिंग ऐप रेला नाम से मशहूर है। और इसको 2012 में लांच किया गया था। इस ऐप के लगभग 5 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर थे।
यूजर्स को इस ऐप के बंद होने के बारे में तब पता चला जब इसकी साइट और ऐप एक्सेस नहीं हो पा रही थी। रेला ऐप की तरफ से कहा गया है कि इस ऐप को जरूरी एडजस्टमेंट के तहत अस्थायी रूप से बंद किया गया है। हालांकि ये ऐप दोबारा कब एक्टिव हो सकेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस ऐप को बंद करने के बाद काफी लोगों को निराशा हुई और उन्होने अपने विचारों को व्यक्त किया। एक यूजर ने Weibo पर लिखा, “ये हम लेस्बियन के साथ भेदभाव है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐप का इस तरह से बंद होना उन्हें देश से निकालने जैसा है। रेला ऐप को क्यों बंद किया गया है, फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।
बता दें कि चाइना में ये पहला मामला नहीं है, जब इस तरह कोई सेम सेक्स डेटिंग ऐप बंद किया गया हो। इसके पहले एक गे डेटिंग ऐप ZANK भी बंद किया जा चुका है। हालांकि चीनी कंपनियों में भी इस तरह के डेटिंग ऐप का बिजनेस काफी अच्छा है।
ये भी पढ़ें-
सैमसंग ने किया एक और फोन लांच, 3 जीबी रैम और दमदार कैमरे के साथ
अब आपकी सभी खरीदारी का हिसाब रखेगा गूगल जानिए कैसे
सैमसंग का नया फोन j3 pro इंडिया में हुआ लांच, जानिए इसके फीचर
इस फोन में है दम, 8 मिनट में बिके ढ़ाई लाख फोन

