Samachar Nama
×

यह है दुनिया का सबसे बड़ा पुल, 60 एफिल टॉवर के बराबर स्टील से बनाया गया

जयपुर। वैसे तो आपने कई पुल देखे होगें, लेकिन हाल ही में चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा पुल बनाकर एक बार फिर अपनी इंजीनियरिंग दक्षता का परिचय दिया है। जी हां, दुनिया का सबसे विशालकाय पुल वो भी समंदर पर। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पुल 55 किमी लंबा है। जी हां, दुनिया
यह है दुनिया का सबसे बड़ा पुल, 60 एफिल टॉवर के बराबर स्टील से बनाया गया

जयपुर। वैसे तो आपने कई पुल देखे होगें, लेकिन हाल ही में चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा पुल बनाकर एक बार फिर अपनी इंजीनियरिंग दक्षता का परिचय दिया है। जी हां, दुनिया का सबसे विशालकाय पुल वो भी समंदर पर। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पुल 55 किमी लंबा है। जी हां, दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल हांगकांग को चीन के दक्षिणी शहर झूहाई और मकाउ के गैमलिंग एनक्लेव से जोड़ता है।यह है दुनिया का सबसे बड़ा पुल, 60 एफिल टॉवर के बराबर स्टील से बनाया गया

बता दे कि इस पुल की वजह से दोनों शहरों के बीच की दूरी तीन घंटे से घटकर 30 मिनट ही रह गई है। हालांकि इस पुल को बनाने में पूरे 9 साल लगे हैं। खास बात यह है कि इस पुल को बनाने में जितना स्टील इस्तेमाल किया गया है, उतने स्टील में तो 60 नए एफिल टॉवर खड़े हो जाए। जी हां, यह भारी भरकम ब्रिज 4 लाख 20 हजार टन स्टील की मदद से बन पाया है।यह है दुनिया का सबसे बड़ा पुल, 60 एफिल टॉवर के बराबर स्टील से बनाया गया

अब इसे बनाने में आई लागत भी सुन लीजिए। इस पुल को बनाने में चीनी सरकार के 16.8 बिलियन डॉलर (लगभग 11 हजार करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं। सुनकर चौंक गए ना। गौरतलब है कि पुल बनाने में काफी कठिनाइयां आई थी। सबसे कठिन निर्माण 6.7 किमी गुफा में सड़क बनाने का था। खास बात यह है कि इस पुल के दूसरी ओर एक पानी में डूबी हुई सुरंग भी बनाई गई है। जिसे सुरक्षा के हिसाब से बनाया गया है। एक और बात इस पुल पर कोई भी बंदा पैदल नहीं चल सकता है।

Share this story