Samachar Nama
×

लद्दाख के बाद चीन की नई साजिश, अरुणाचल की सीमा पर सैनिकों की बढ़ाई तैनाती

पूर्वी लद्दाख के बाद चीन अब अरुणाचल प्रदेशकी सीमा पर अपनी तैनाती बढ़ाने में लगा है। खूफिया एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट दी है कि चीन की सेना अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर सैन्य तादाद को बढ़ा रही है। रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के सुबांसरी इलाके के ठीक सामने वाले तिब्बत के लुंग पीएलए
लद्दाख के बाद चीन की नई साजिश, अरुणाचल की सीमा पर सैनिकों की बढ़ाई तैनाती

पूर्वी लद्दाख के बाद चीन अब अरुणाचल प्रदेशकी सीमा पर अपनी तैनाती बढ़ाने में लगा है। खूफिया एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट दी है कि चीन की सेना अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर सैन्य तादाद को बढ़ा रही है। रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के सुबांसरी इलाके के ठीक सामने वाले तिब्बत के लुंग पीएलए में एक नया हैलिपेड तैयार करने का जिक्र है। चीन ने अरुणाचाल पसे सटे एलएसी की निगरानी के लिए ड्रोने कैमरों की तैनाती की है। सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे तेजपुर से लौटे हैं। इसके चलते पूरे अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा को लेकर सैना अलर्ट मोड़ पर है।

लद्दाख के बाद चीन की नई साजिश, अरुणाचल की सीमा पर सैनिकों की बढ़ाई तैनाती बता दें कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झ़ड़प में भारत के बीस जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव के हालात बने हुए हैं।  हालांकि, एलएसी पर तनाव को कम करने के लिए कई दौर की सैन्य स्तर पर वार्ता हो चुकी है। लेकिन चीन पैंगोंग त्सो झील से पीछे हटने को तैयार नहीं है। फिंगर-1 से लेकर फिंगर 8 तक के इलाके पर भारत अपना दावा करता रहा है लेकिन चीन फिंगर-5 पर आ डटा है।

लद्दाख के बाद चीन की नई साजिश, अरुणाचल की सीमा पर सैनिकों की बढ़ाई तैनाती

वास्तविक नियंत्रण रेखा की कुल लंबाई 3500 किलोमीटर के करीब है। इस सीमा पर अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल, सिक्किम और उत्तराखंड आते हैं। चीन अब पैंगोग झील पर अपना कब्जा जमाना चाहता है। ताकि दुनिया की नजर में भारत से जीत हासिल करना है। वहीं भारत पैंगोंग झील से चीन को खदेड़ना चाहता है।

Read More…
अमेरिका में टिकटॉक बैन, डोनाल्ड ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक को दी मंजूरी
Corona India: कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड 62 हजार केस

Share this story