Samachar Nama
×

China Threatens Taiwan: अमेरिका-ताइवान की दोस्ती पर भड़का चीन, कहा-कर देंगे सफाया

दक्षिण चीन सागर तनाव के बीच अमेरिका और ताइवान के रिश्ते मजबूत हुए हैं। हाल में दोनों देशों के बीच डिफेंस सौदों को लेकर सहमति बनी है। इसके चलते ताइवान का अमेरिका के साथ जाना चीन को रास नहीं आया। चीन इस कदर तिलमिला उठा कि वो अब ताइवान को धमकी देने लगा है। चीन
China Threatens Taiwan: अमेरिका-ताइवान की दोस्ती पर भड़का चीन, कहा-कर देंगे सफाया

दक्षिण चीन सागर तनाव के बीच अमेरिका और ताइवान के रिश्ते मजबूत हुए हैं। हाल में दोनों देशों के बीच डिफेंस सौदों को लेकर सहमति बनी है। इसके चलते ताइवान का अमेरिका के साथ जाना चीन को रास नहीं आया। चीन इस कदर तिलमिला उठा कि वो अब ताइवान को धमकी देने लगा है। चीन ने अपने मुखपत्र माने जाने वाले अखबार ग्लोबल टाइम्स के जरिए ताइवान को गीदड़ भभकी देने में लगा है।

China Threatens Taiwan: अमेरिका-ताइवान की दोस्ती पर भड़का चीन, कहा-कर देंगे सफाया

चीन ने अमेरिकी विदेश विबाग के वरिष्ठ कीथ क्राच की ताइवान यात्रा पर नाराजगी जताई है। चीन के सरकारी अखबर ग्लोबल टाइम्स ने इस बारे में लिखा है कि ताइवान की नेता त्साई अमेरिकी अधिकारी के साथ डिनर करके आग से खेल रही हैं। अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट में लिखा है कि अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी पिछले 17 सितंबर को ताइवान दौरे पर थे। 18 सितंबर को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग के साथ उन्होने डिनर पार्टी में हिस्सा लिया था। इससे बौखलाए चीन ने कहा कि ताइवान की राष्ट्रपति को इसकी कीमत चुकानी होगी।

China Threatens Taiwan: अमेरिका-ताइवान की दोस्ती पर भड़का चीन, कहा-कर देंगे सफाया

चीन और ताइवान के बीच झगड़े की कई वजह सामने आ रही है। इनमें से प्रमुख कारण चीन ताइवान को अपने देश का हिस्सा मानता है। जबकि ताइवान खुद को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानता है। एक अन्य वजह ये है कि दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। वहीं अमेरिका के ताइवान से अच्छे रिश्ते चीन को रास नहीं आ रहे हैं।

Read More…
India China Standoff: भारत-चीन के बीच छठे दौर की बैठक, पहली बार इन मुद्दों पर चर्चा
SSR Case: रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत का आखिरी दिन आज, 14 दिन से जेल में है एक्ट्रेस

Share this story