Samachar Nama
×

चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

हाल ही चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है जिसके बाद चीन के डॉक्टरों ने बिना हाथ लगाये 200 किमी दूर रहे मरीज की सफल सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की। वैज्ञानिकों ने इस सर्जरी को लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेकटोमी नाम दिया है।जहां पर 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रीेमोट सर्जरी की गई। यह सर्जरी उत्तरी चीन के हुबेई प्रांत के एक मरीज पर की गई। जिसमें करीब 1 घंटे का समय लगा।
चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

जयपुर। दुनियाभर के सभी देश कई प्रकार की नई—नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार करने में लगे हुए हैं। इसी बीच चीन ने टेक्नोलॉजी का एक बेहतर आविष्कार किया है। हाल ही में चीन ने इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जिसमें 200 किलोमीटर दूर रहे मरीज का इलाज किया गया।

चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

सूचना में खुलासा हुआ है कि इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के लिए 5जी का इस्तेमाल किया गया। जहां पर 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रीेमोट सर्जरी की गई। यह सर्जरी उत्तरी चीन के हुबेई प्रांत के एक मरीज पर की गई। जिसमें करीब 1 घंटे का समय लगा।

चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

बता दे कि इस सर्जरी के लिए चीन की दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल ने 5जी नेटवर्क का 6 जून को ही लाइसेंस प्राप्त किया था। इस सर्जरी के बारे में यही कहा जा रहा है कि यह 5जी नेटवर्क की मदद से ही सफल हो पायी है। चीन के वैज्ञानिकों ने इस सर्जरी को लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेकटोमी नाम दिया है।

चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

इस सर्जरी को पूरी तरह से ओपरेट ताइहे अस्पताल की ब्रांच में किया गया। जिसको 200 किमी दूर शियान शहर के लाइव फीड के माध्यम से रिमोट के जरिये अंजाम दिया गया। जिसको सफल बनाने के लिए 5जी नेटवर्क ने पूरा साथ दिया। चीन के डॉक्टरों ने इस सफलता के लिए 5जी टेक्नोलॉजी कंपनी का धन्यवाद दिया।

चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

जिसके कारण नेटवर्क में कोई बाधा नहीं पहुंच पाई। इस सर्जरी के बाद मरीज हाल पहले बेहतर बताई जा रही है। यह सर्जरी 5जी नेटवर्क के माध्यम से इ​सलिए सफल हो पायी क्योंकि चाइना मोबाइल की यह कंपनी साफ विडियो और तस्वीरों की गारंटी देती है।

हाल ही चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी का आवि​ष्कार किया है जिसके बाद चीन के डॉक्टरों ने बिना हाथ लगाये 200 किमी दूर रहे मरीज की सफल सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की। वैज्ञानिकों ने इस सर्जरी को लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेकटोमी नाम दिया है।जहां पर 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रीेमोट सर्जरी की गई। यह सर्जरी उत्तरी चीन के हुबेई प्रांत के एक मरीज पर की गई। जिसमें करीब 1 घंटे का समय लगा। चीन ने की 5जी टेक्नोलॉजी की बिना हाथ लगाये सर्जरी

Share this story