Samachar Nama
×

बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

बच्चों के लिए घर पर पेट रहना बेहद जरूरी है, खासतौर पर सिंगल बच्चों के लिए जो पेट के साथ बड़े होते हैं, उनकी इम्यूनिटी नॉर्मल बच्चों से ज्यादा होती है। आजकल हर कोई बच्चे के लिए ही काम कर रहा है, लेकिन बच्चे पर कोई जिम्मेदारी नहीं देता। ऐसे में एक वक्त के बाद वह सेल्फफिश होने लगते हैं।
बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

जयपुर । बच्चे मन के साचे होते हैं । हम उनको भगवान का रूप भी कहते हैं । पर यही हमको शेतान का दूसरा रूप तब लाग्ने लगते हैं जब हमको इनकी हरकतें बर्दाश्त नही होती । इनकी शैतानिया इतनी बढ़ जाती है की हमको भी नानी याद आ जाती है । ऐसे में इनकी लापरवाहियाँ भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है ।बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

आज हम आपको आपके बच्चे को जिम्मेदार बनाने का बहुत ही अच्छा उयर शानदार उपाय बताने जा रहे हैं । आइये जानते हैं की कैसे उनको उनकी कुछ जिम्मेदारियों का अहसास करवा कर थोड़ा जिम्मेदार बनाया जाये और बचपन में ही उनमें ज़िम्मेदारी का बीज बोया जाये ।बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

बच्चों के लिए घर पर पेट रहना बेहद जरूरी है, खासतौर पर सिंगल बच्चों के लिए जो पेट के साथ बड़े होते हैं, उनकी इम्यूनिटी नॉर्मल बच्चों से ज्यादा होती है। आजकल हर कोई बच्चे के लिए ही काम कर रहा है, लेकिन बच्चे पर कोई जिम्मेदारी नहीं देता। ऐसे में एक वक्त के बाद वह सेल्फफिश होने लगते हैं। अगर आप इस इको सिस्टम में पेट्स को शामिल कर देते हैं, तो बच्चा जिम्मेदारी सीखता है। बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

रोज उसे समय पर खाना देना, उसे नहलाने में हेल्प करना, उसके सोने और बैठने की जगह को साफ रखना। इससे आपका बच्चा समय की कीमत समझेगा। साथ ही उसको इस बात का अहसास होगा कि उसकी कोई जिम्मेदारी भी है और उसे वह पूरी करनी है। ये ही आदत उसे जिम्मेदार इंसान बनाएगी। इसके साथ ही उसमें साफ-सुथरा रहने की प्रवृति भी पनपेगी ।बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

पेट को पालने की आदत बच्चों में ही नहीं बल्कि आप में भी फिट रहने की आदत को बढ़ा देगी । उसको रोजाना वॉक कारवाना आपको भी बिलकुल फिट बनाता है ।बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

बच्चों के लिए घर पर पेट रहना बेहद जरूरी है, खासतौर पर सिंगल बच्चों के लिए जो पेट के साथ बड़े होते हैं, उनकी इम्यूनिटी नॉर्मल बच्चों से ज्यादा होती है। आजकल हर कोई बच्चे के लिए ही काम कर रहा है, लेकिन बच्चे पर कोई जिम्मेदारी नहीं देता। ऐसे में एक वक्त के बाद वह सेल्फफिश होने लगते हैं। बच्चे बन जाएंगे जिम्मेदार , काम आयेगा आपका प्यारा डॉगी

Share this story