Samachar Nama
×

बच्चों के बचपन में ही पड़ जाना चाहिए परिवार को लेकर इन जरूरी बातों का बीज

जयपुर । बच्चे मन के सच्चे होते हैं यह बात हम सभी जानते हैं । पर सबसे अच्छी और बड़ी बात यह होती है की इस उम्र में ही बच्चे जरूरी और जीवन के मूल मंत्र के बारे में सीखते हैं । यह उम्र वह होती है की जिस तरफ हम उनको ढालते हैं वह
बच्चों के बचपन में ही पड़ जाना चाहिए परिवार को लेकर इन जरूरी बातों का बीज

जयपुर । बच्चे मन के सच्चे होते हैं यह बात हम सभी जानते हैं । पर सबसे अच्छी और बड़ी बात यह होती है की इस उम्र में ही बच्चे जरूरी और जीवन के मूल मंत्र के बारे में सीखते हैं । यह उम्र वह होती है की जिस तरफ हम उनको ढालते हैं वह उसी में ढल जाते हैं । परिवार से जुड़ी बातों का महत्व भी वह इसिसमय सीखते हैं । आप उनको जिस तरह का व्यवहार सीखते हैं उनके मन में वही ही बैठ जाती है । जैसे आप उनको यह सीखा दें की पापा अच्छे नहीं है उनकी यह कमी है यह बुराई है । फिर वह सारे जीवन उनका आदर कर ही नहीं पाएगा चाहे फिर पिता अपनी जन ही क्यों न देदे ।
आज हम आपको इसी बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं । आज हम आपको बता रहे हैं की ऐसी कौनसी बातें है जो की आपके बच्चे को परिवार के बारे में बचपन में ही पता होनी चहाइए । आइये जानते हैं इस बारे में और बनाते हैं उनका भविष्य बेहतर । बच्चों के बचपन में ही पड़ जाना चाहिए परिवार को लेकर इन जरूरी बातों का बीज
एकल परिवार में पलने वाले बच्चे परिवार और रिश्तों के महत्व को उतनी गहराई से नहीं समझ पाते हैं। बढ़ते शहरीकरण और हावी होती टेक्नॉलजी के चलते बच्चे विडियो गेम्स, टीवी या कंप्यूटर में व्यस्त रहते हैं। इससे उनका सामाजिक विकास प्रभावित होता है। यह माता-पिता की ही जिम्मेदारी है कि बच्चों को रिश्तों के महत्व के बारे में बताएं। बच्चों के बचपन में ही पड़ जाना चाहिए परिवार को लेकर इन जरूरी बातों का बीज
आज कल के बच्चे शहरीकरण को अपना रहे हैं जिससे की वह अपनी जमीन से जुड़ाव नहीं कर पाते हैं और इतना ही नहाई वह इस माहोल को गाँव के शुद्ध जीवन को गलत तरिमके से देखते हैं न ही उसमें ढल पाते हैं । इसलिए उनको गाँव में भजें और साथ ही उनको इस बारे में भी बताते रहे हैं की यह कितना जरूरी है ।बच्चों के बचपन में ही पड़ जाना चाहिए परिवार को लेकर इन जरूरी बातों का बीज

दादा दादी के होने का महत्व जरूर बताएं यह आज कल के बच्चों की बदनसीबी है की वह दादा दादी का प्यार उनसे जुड़ाव देख ही नही पाते हैं । माताओं के लिए एक विशेष राय है की अपनी सास की बुराई बच्चे के सामने कभी न करें । यह उनके मन में उनकी छवि को बिगादता है और उनके मन में ना चाहते हुए भी उनके लिए नफरत पौइडा हो जाती है जो की बहुत गलत है ।बच्चों के बचपन में ही पड़ जाना चाहिए परिवार को लेकर इन जरूरी बातों का बीज

Share this story