Samachar Nama
×

शतरंज : भारतीय महिलाओं ने वेनेजुएला को दी मात

पांचवीं सीड भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे 43वें वर्ल्ड शतरंज ओलम्पियाड के दूसरे राउंड में 55वीं सीड वेनेजुएला को 4-0 से हरा दिया। वहीं ओपन कैटेगरी में भारत ने आस्ट्रिया को 3.5-0.5 के अंतर से मात दी। टीम के कप्तान और कोच जैकब अगार्ड ने मंगलवार को शीर्ष महिला
शतरंज : भारतीय महिलाओं ने वेनेजुएला को दी मात

पांचवीं सीड भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे 43वें वर्ल्ड शतरंज ओलम्पियाड के दूसरे राउंड में 55वीं सीड वेनेजुएला को 4-0 से हरा दिया।

वहीं ओपन कैटेगरी में भारत ने आस्ट्रिया को 3.5-0.5 के अंतर से मात दी।

टीम के कप्तान और कोच जैकब अगार्ड ने मंगलवार को शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को आराम करने का मौका दिया और हरिका द्रोणावल्ली को बोर्ड पर भेजा।

हरिका, तानिया सचदेवा, ईशा कारावाडे और पद्मिनी राउत ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए वेनेजुएला को बिना किसी परेशानी के मात दी।

हरिका को हालांकि अपना मैच जीतने में कुछ समय लगा जबकि बाकी खिलाड़ियों ने अपने मैच जल्दी-जल्दी खत्म किए।

यह लगातार दूसरे दिन है जब भारतीय महिला टीम ने पूरे अंक हासिल किए हों।

ओपन कैटेगरी में भारत ने 35वीं सीड आस्ट्रिया को मात दी। विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद, विदित संतोष गुजराती और पी. हरिकृष्णा ने अपने-अपने मैच जीते वहीं बी.अधिबान को अंक बांटने पड़े।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags