Samachar Nama
×

IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल में सात साल बाद चेतेश्वर पुजारा की किस्मत का ताला खुला है। आईपीएल में लंबे वक्त के बाद पुजारा बिके हैं ।आईपीएल 2021 में चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है। सीएसके ने पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा आखिरी
IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल में सात साल बाद चेतेश्वर पुजारा की किस्मत का ताला खुला है। आईपीएल में लंबे वक्त के बाद पुजारा बिके हैं ।आईपीएल 2021 में चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है। सीएसके ने पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा आखिरी बार साल 2014 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे।

IPl 2021 पर मंडराया बड़ा संकट, भारतीय फैंस टूर्नामेंट का कर सकते हैं बहिष्कार

IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा पिछले कुछ सीजन से वह लगातार अनसोल्ड रह रहे थे पर इस बार उनके भाग्य ने साथ दिया। भारत के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा के पास आईपीएल में 30 मैचों का अनुभव है। साल 2008 और 2014 के बीच 3 फ्रेंचाईजी के लिए वह खेल चुके हैं पर टी 20 क्रिकेट में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके और यही वजह रही है कि उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा ।

IPL 2021 Auction में खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, ये हैं 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

 

IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा आईपीएल में पुजारा ने केकेआर के लिए साल 2010 में खेला और फिर आरसीबी टीम के लिए 2011-13में खेलते हुए नजर आए । 2014 में वह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने , पर फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले साल ही रिलीज कर दिया।चेतेश्वर पुजारा के पास अब फिर से अपनी किस्मत चमकाने का मौका है ।

IPL Auction 2021:शाकिब अल हसन पर कम पैसा लगाना चाहेंगी फ्रेंचाईजी टीमें, सामने आई वजह

IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा पुजारा चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा हैं जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की है। महेंद्र सिंह धोनी चेतेश्वर पुजारा के अनुभव का अच्छे इस्तेमाल कर सकते हैं। पुजारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ टेस्ट प्रारूप के लिए खेल रहे हैं लेकिन वह मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज हैं। आगामी सीजन में चेतेश्वर पुजारा को अगर प्लेइंग इलेवन के तहत मौका मिलता है तो वह अहम भूमिका निभा सकते हैं।देखने वाली बात रहेगी कि पुजारा के लिए 14 वां सीजन कैसा जाता है  ।IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा

Share this story