Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: हर गेंद और हर शॉट पर लग रहा है सट्टा, ये सच्चाई जानकर क्रिकेट से हो जाएगी नफरत!

क्रिकेट में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का दौर जारी है और मैच फिक्स होने की बाते निकलकर सामने आईए । ख़बरे तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही आ गई थी की चैंपियंस ट्रॉफी पर फिक्सिंग का साया मंडारा रहा है,आईसीसी भी इस बात को लेकर चिंता में रहा था, और उसके द्वारा भी कुछ कदम
चैंपियंस ट्रॉफी: हर गेंद और हर शॉट पर लग रहा है सट्टा, ये सच्चाई जानकर क्रिकेट से हो जाएगी नफरत!

क्रिकेट में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी  का दौर जारी है और मैच फिक्स होने की बाते निकलकर सामने आईए । ख़बरे तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही आ गई थी की चैंपियंस ट्रॉफी पर फिक्सिंग का साया मंडारा रहा है,आईसीसी भी इस बात को लेकर चिंता में रहा था, और उसके द्वारा भी कुछ कदम उठाए गए थे , ताकि इस बदनामी से एक बार फिर क्रिकेट को बचाया जा सके।

पर क्या असलियत में कोई मैच फिक्स हुआ था या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि  इसको लेकर कोई तथ्यात्मक जानकारी सामने नहीं है । अब चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार 18 जून को भारत पाक के  बीच फाइनल मुकाबल होने जा रहा है, साथ इस मैच के भी फिक्स होने की बात कही जा रही है ।

ये मामला तब उपजा जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कप्तान आमिर सोहेल अपनी टीम पर ही फिक्सिंग के आरोप लगा दिए उनका मानना है कि पाकिस्तान को जीत कप्तान सरफराज अहमद की बदौलत  नहीं मिली, बल्कि पाकिस्तान को जानबूझकर फाइनल में पहुंच गया है, ये सब फिक्स मैच के तहत हुआ है, बाद में भले ही वे इस बयान से मुखर गए हो, पर उनके द्वारा उठाई गई ये बात, मैच को लेकर संदेह पैदा कर दिया है ।

वैसे तो फिक्सिंग के आरोपों  को लेकर  पाकिस्तान पहले भी आरोपों में घिरी है जिसके कई खिलाड़ी नाम फिक्सिंग के  जाल में उजागर भी हुए हैं। इसलिए पाक पर फिक्सिंग से बदनाम होने का खतरा मंडराए जा रहा है । मैच के कैसे परीणाम होंगे इस बारे में भी कुछ कहा नहीं  जा सकता है पर, उन परिणमों पर सवाल उठाने से कोई नहीं रोक सकता है ।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

अनुष्का नहीं ये एक्ट्रेस है विराट कोहली का पहला प्यार, इस बात की लगते ही भनक भर आईं अनुष्का की आंखें, फिर हुआ ये

भारत-पाक मैच पर सटोरियों की टपक रही है लार, लग रहा है जमकर सट्टा, जानिए किस टीम का है सबसे ज्यादा भाव!

Video : ये था वो मुकाबला जब पहली बार भारत-पाक खिताबी भिड़ंत के लिए आमने सामने थे

पाकिस्तान से फाइनल के पहले,विराट कोहली और जेनेलिआ डिसूज़ा का अश्लील MMS हुआ वायरल, देखें Video

भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल

भारत-बांग्लादेश मैच में धोनी कर बैठे थे ये बड़ी गलती, जो पूरी टीम पर पढ़ सकती थी भारी

Share this story