चैंपियंस ट्रॉफी में आज बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जाना है, आज का यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मैच है और इस मैच के बाद क्रिकेट का नया चैंपियन मिल जाएगा। आज का हाईवोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान की बीच ओवल ग्राुउंड, भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा ।
ये चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच है इसलिए मैदान में खिताबी जंग होगी, और दोनों टीमों पर दवाब होना स्वभाविक है।साथ ही दोनों ही टीमें एक दूसरे की चिरप्रतिद्विंदी हैं, इसलिए मुकाबला कांटे होगा । इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला भारत से खेला था।
जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ता था। पर बाद के मैचों उसने जिस तरह से वापसी की है उससे ये लगता है ये मुकाबला टक्कर का होने वाला है ।दूसरे भारत भी प्रबल जीत के दावेदारी बनी हुई है, दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में एक एक मैच को हारा है जिसमें भारत श्रीलंका से हारा है और पाकिस्तान को भारत से ही हार मिली थी।
ये संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं
भारत –
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी ,शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, , केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव।
पाकिस्तान –
सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शाहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद आमिर, रूमान रइस, जुनैद खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शादाब खान, फखर जमान, हारिश सोहैल।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
ये थीं क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदें, जिनके सामने बल्लेबाजों की आखें भी मिचमिचा गईं थीं