IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी पारी सिमटने की कगार पर , स्कोर 8 विकेट पर 184 रन
आज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच जारी है । टूर्नामेंट का नॉकआउट दौर जारी है जहां दोनों टीमें जीत चाहती हैं जिससे वह सेमीफाइनल में पहुच सकें ।इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
इसलिए इस मैच में पहले दक्षिण की पारी खेल रही है। पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला , दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और हाशिम अामला ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरे । पहला विकेट दक्षिण अफ्रीका का हाशिम अमला के रुप में गिरा, इन्होंने 54 बॉल में 35 रन की पारी खेली, अश्विन ने यह विकेट लिया । साउथ अफ्रीका के अमला, डिकॉक, डुप्लेसी , एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर ,क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा,एंडिले पी के रुप में विकेट गिर चुके हैं ।
डिकॉक ने इस मैच में 53 रन की पारी खेली और रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर ये आउट हो गए थे, कप्तान डिविलियर्स ने 16 रन की पारी खेली हार्दिक पांड्या ने इन्हें रन आउट किया । फाफ डु प्लेसिस ने 36 रन की पारी खेली इस मैच में खेली है।डेविड मिलर ने एक रन बनाया और बुमराह ने इन्हें रन आउट किया । ख़बर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट खोकर 184 रन है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार।
दक्षिण अफ्रीका – एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस, एंडिले पी, मॉर्ने मॉर्केल और कागिसो रबाडा।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए अहम विकेट, स्कोर 34 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन
IND vs SA : अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता, हाशिम अमला आउट हुए
IND vs SA : पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला , दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और अामला ओपनर बल्लेबाज
IND vs SA : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश ले डूबी ऑस्ट्रेलिया को, इंग्लैंड D/L नियम से 40 रनों से जीता

