Samachar Nama
×

chanman bahar

एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए आपको एक अच्छी कहानी कुछ अच्छे कलाकार और निर्देशन का भरपूर मेहनत चाहिए होती है लेकिन शायद बॉलीवुड के लिए बहुत मुश्किल काम है। तो चलिए बात करते है चमन बहार के बारे में ।
chanman bahar

बॉलीवुड पर से धीरे धीरे लोगो का विश्वास और भरोसा दोनों ही ख़तम  होता जा रहा है। कई करोड़ खर्चा करने के बाद भी एक अच्छी फिल्म बनाना बॉलीवुड के लिए एक बहुत ही मुश्किल काम नज़र आता है। हांलाकि यह इतना मुश्किल काम है भी नहीं एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए आपको एक अच्छी कहानी कुछ अच्छे कलाकार और निर्देशन का भरपूर मेहनत चाहिए होती है लेकिन शायद बॉलीवुड के लिए बहुत मुश्किल काम है। तो चलिए बात करते है चमन बहार के बारे में ।

chanman bahar

कहानी 

यह कहानी एक गाव में रहने वाले लड़के बिल्लू की है जो अपनी एक लगा पहचान बनाना चाहते है। बिल्लू को पैसे कमाने है और नाम भी तो अपने पिता को एक पान की दुकान खुलवाने के लिए बोलता है लेकिन उनके पिता पान की दुकान के लिए साफ़ मना कर देते है। लेकिन बिल्लू पूरी जी जान लागा कर पान की दुकान खोल लेते है। लेकिन दुकान ऐसी जगह खुलती है जहा मछर भी आते।

तभी कहानी में एंट्री होती फिल्म की हीरोइन रिंकू की जिसका घर बिल्लू के दुकान के सामने होता है। फिर क्या जिस दुकान पर परिंदा भी नहीं आता था वह लगने लगती है लोगो की कतार। यही से शुरू होती है यह अलग सी लव स्टोरी जिसमे प्यार है एक्शन है , ड्रामा है । सब यही पढ़े लेंगे। पूरी कहानी के लिए फिल्म देखिये जनाब।

See the source image

एक्टिंग 

एक्टिंग की बात करे तो फिल्म में ज्यादातर कलाकारों का काम तारीफ के काबिल है। जितेन्द्र ने भी अपने आप आप पर काफी मेहनत की है और अपनी तरफ से अपने किरदार में जान दाल दी है।

chanman bahar

क्या अच्छा है 

फिल्म की कहानी अलग है छोटे शहर की प्यारी सी लव स्टोरी आपको जरुर पसंद आएगी , एक्टिंग के आप निराश नहीं होगे सोनू निगम का प्यारा सा गाना आपके कानो में शहद भर देगा।

क्या बुरा है 

फिल्म में रिकी का रोल कर रही रितिका बदियानी ने अपने हाउ भाव को कई अच्छे दिए है और वो काफी क्यूट भी नज़र आई है लेकिन पूरी फिल्म में उनका एक भी दैलोग नहीं है।

chanman bahar

स्टार्स 

3/5 इस फिल्म को समाचार नामा पाच में से तीन स्टार दे रहा है एक्टिंग एक अच्छी और थोड़ी नयी स्टोरी के लिए। यकीन यह फिल्म देख कर आप बाकि फिल्मो की तरह उबेगे नहीं ।

एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए आपको एक अच्छी कहानी कुछ अच्छे कलाकार और निर्देशन का भरपूर मेहनत चाहिए होती है लेकिन शायद बॉलीवुड के लिए बहुत मुश्किल काम है। तो चलिए बात करते है चमन बहार के बारे में । chanman bahar

Share this story