Samachar Nama
×

चैत्र नवरात्रि :अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से इस काम को करने से मिलेगा गड़ा खजाना

जयपुर। नवरात्रि के दिनों को बहुत शुभ दिन माना जाता है, इन नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरुपों की सच्चे मन से पूजा करने से जीवन से निराशा का अंधकार दूर होता है, व भविष्य की राह नजर आती है। नवरात्रि में देवी पूजा करने से पुण्य मिलता है जीवन की हर बाधा
चैत्र नवरात्रि :अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से इस काम को करने से मिलेगा गड़ा खजाना

जयपुर। नवरात्रि के दिनों को बहुत शुभ दिन माना जाता है, इन नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरुपों की सच्चे मन से पूजा करने से जीवन से निराशा का अंधकार दूर होता है, व भविष्य की राह नजर आती है। नवरात्रि में देवी पूजा करने से पुण्य मिलता है जीवन की हर बाधा का अंत होता है। ऐसे में देवी पूजा के साथ साथ नवरात्रि के दौरान कुछ खास उपाय करने से जीवन में लाभ मिलेगा।

चैत्र नवरात्रि :अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से इस काम को करने से मिलेगा गड़ा खजाना

आज हम इस लेख में कुछ ऐसे सरल उपायों के बारे मे बता रहें हैं जिनको नवरात्रि के दिनों में करने से जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती ना ही कभी धन की कमी का सामना करना पड़ता है। इस उपाय को अगर अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से किया जाए तो इसका प्रभाव ज्यादा असर कारक रहेगा।

चैत्र नवरात्रि :अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से इस काम को करने से मिलेगा गड़ा खजाना

  • धन प्राप्ति के लिए नवरात्र की अष्टमी व नवमी तिथि के दिन देवी की पूजा करने से पहले उनके सामने घी के नौ दीपक को एक थाली में कुमकुम  से स्वास्तिक बना कर जलाएं। इस उपाय को शाम के समय करें।

चैत्र नवरात्रि :अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से इस काम को करने से मिलेगा गड़ा खजाना

  • नवरात्रि में अष्टमी नवमी के दिन देवी की आराधना उत्तर दिशा की ओर मुख करके करने से धन का जीवन में कभी अभाव नहीं रहता।

चैत्र नवरात्रि :अष्टमी व नवमी के दिन गुप्त तरीके से इस काम को करने से मिलेगा गड़ा खजाना

  • पूजा करते समय दीपक के सामने एक लाल कपड़े पर चावल की ढ़ेरी बना कर उस में श्रीयंत्र रखें। यंत्र पर कुमकुम लगा कर फूल चढ़ाएं। पूजा करने के बाद दशमी के दिन थोड़े से फूल और चावल को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन लाभ होता है।
  • नवरात्रि में देवी पूजा करते समय हमेशा पीले आसन पर बैठे और नौ दीपक जलाएं, इसके बाद पूजा शुरु करें।

Share this story