Samachar Nama
×

Skandamata puja aarti: आज करें स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें ये आरती

अभी चैत्र नवरात्रि चल रहा हैं भक्त देवी मां दुर्गा को प्रसन्न करन के लिए विधि पूर्वक से पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं आज नवरात्रि का पांचवां दिन हैं इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है स्कंदमाता को देवी मां दुर्गा का मातृत्व स्वरूप कहा जाता हैं। स्कंदमाता की
Skandamata puja aarti: आज करें स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें ये आरती

अभी चैत्र नवरात्रि चल रहा हैं भक्त देवी मां दुर्गा को प्रसन्न करन के लिए विधि पूर्वक से पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं आज नवरात्रि का पांचवां दिन हैं इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है Skandamata puja aarti: आज करें स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें ये आरतीस्कंदमाता को देवी मां दुर्गा का मातृत्व स्वरूप कहा जाता हैं। स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं उनका वाहन शेर है स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान होती हैं इसलिए उन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता हैं तो आज हम आपके लिए अपने इस लेख में लेकर आए हैं मां स्कंदमाता की आरती आरती, तो आइए जानते हैं।Skandamata puja aarti: आज करें स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें ये आरती

आज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें माता स्कंदमाता की पूजा करें। सबसे पहले माता को गंगाजल अर्पित करें। इसके बाद पुष्प, अक्षत, सिंदूर अर्पित करें। फिर माता के आगे धूप दीपक जलाएं। स्कंदमाता को भोग में केले लगाएं। इस दिन दान पुण्य करने का भी खास महत्व होता हैं।Skandamata puja aarti: आज करें स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें ये आरतीयहां पढ़ें मां स्कंदमाता की आरती—

जय तेरी हो स्कंद माता,

पांचवा नाम तुम्हारा आता,

सब के मन की जानन हारी,

जग जननी सब की महतारी.

तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं,

हरदम तुम्हे ध्याता रहूं मैं,

कई नामो से तुझे पुकारा,

मुझे एक है तेरा सहारा.

कहीं पहाड़ों पर है डेरा,

कई शहरों में तेरा बसेरा.

हर मंदिर में तेरे नजारे गुण गाये,

तेरे भगत प्यारे भगति.

अपनी मुझे दिला दो शक्ति,

मेरी बिगड़ी बना दो.

इन्दर आदी देवता मिल सारे,

करे पुकार तुम्हारे द्वारे.

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये,

तुम ही खंडा हाथ उठाये

दासो को सदा बचाने आई,

चमन की आस पुजाने आईSkandamata puja aarti: आज करें स्कंदमाता की पूजा, पढ़ें ये आरती

 

Share this story