Samachar Nama
×

Good News! इन तीन बदलाव के साथ रिलीज होगी पद्मावती, सेसंर बोर्ड ने दी हरी झंडी

निर्माता—निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म का जबरदस्त विरोध होने के बाद इसकी रिलीज टाल दी गई। हाल ही में आई खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत किया जा सकता है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को ये सुझाव
Good News! इन तीन बदलाव के साथ रिलीज होगी पद्मावती, सेसंर बोर्ड ने दी हरी झंडी

निर्माता—निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म का जबरदस्त विरोध होने के बाद इसकी रिलीज टाल दी गई। हाल ही में आई खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत किया जा सकता है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को ये सुझाव दिया है कि इसमें डिस्क्लेमर भी डाला जाए और घूमर गाने में भी कुछ बदलाव किए जाएं।

होंगे ये तीन बदलाव
— पद्मावती का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए।
— घूमर डांस गाने में बदलाव किया जाए।
— फिल्म में डिस्क्लेमर डाला जाए। इस डिस्क्लेमर में ये लिखना होगा कि ये फिल्म किसी भी तरह से सती प्रथा को बढ़ावा नहीं देती है।

सेंसर बोर्ड की 28 दिसंबर को हुई बैठक में यह तय हो गया है कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया जाएगा। फिल्म में बदलाव होने के बाद इसे सर्टिफाई कर दिया जाएगा। सलाहकार पैनल की बैठक में सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी, इतिहासकार अरविंद सिंह, डॉ. चंद्रमणि सिंह, डॉ. के के सिंह मौजूद थे। फिल्म निर्माताओं की तरफ से मांग की गई थी कि, पैनल में राजघराने के कुछ लोगों को भी शामिल किया जाए।

हालांकि आई खबरों के अनुसार भंसाली सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए सभी बदलाव करने को तैयार हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो दर्जन से ज्यादा सीन काटने के लिए कहा। सेंसर बोर्ड की अगली बैठक जनवरी के पहले हफ्ते में होगी।

सेंसर बोर्ड के सुझाव पर करणी सेना के मेजर हिमांशु ने एक न्यूज से कहा कि, ‘हमारे पास जब पूरी रिपोर्ट आएगी तब विस्तार से रिएक्शन देंगे। लेकिन अभी हम अपने स्टैंड पर कायम हैं। लोगों की नाराजगी का लाभ उठाकर ये लोग अपनी टीआरपी बढ़ाकर मुफ्त की लोकप्रियता लेते हैं। मुनाफाखोरी की इस आदत पर रोक लगनी चाहिए।’

क्या है विवाद
कुछ संगठनों का आरोप है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन किया गया है। इसके साथ ही खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है। इसके अलावा घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति हुई। कहा जा रहा कि पुरुषों के सामने रानियां डांस नहीं करती थीं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि घूमर घाने में क्या बदलाव किया जाएगा। क्या फिल्म निर्माता इस पूरे गाने को ही हटा देंगे या कोई दूसरा विकल्प खोजेंगे।

भंसाली के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध देशभर में हुआ। करणी सेना समेत कई राजनितिक पार्टियों ने फिल्म का विरोध किया। सेंसर बोर्ड की तलवार फिल्म पर लटकी और आखिरकार ‘पद्मावती’ तय समय (1 दिंसबर) पर रिलीज नहीं हो पाई। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल टाल दी। वहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि यह फिल्म अगामी 9 फरवरी को रिलीज होगी।

Share this story