Samachar Nama
×

सेंसर बोर्ड ने फिर चलाई अपनी मनमानी, रवीना टंडन की फिल्म मातृ को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

इन दिनों बॉलीवुड से फिल्म स्टार्स के साथ साथ किसी की खबरें चर्चा में हैं तो वो है सेंसर बोर्ड। सेंसर बोर्ड हर नई फिल्म के किसी ना किसी सीन पर कैंची चलाता है और फिर खड़ा हो जाता है एक नया विवाद। ऐसे में आधा से ज्यादा बॉलीवुड सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के प्रहलाज
सेंसर बोर्ड ने फिर चलाई अपनी मनमानी, रवीना टंडन की फिल्म मातृ को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

इन दिनों बॉलीवुड से फिल्म स्टार्स के साथ साथ किसी की खबरें चर्चा में हैं तो वो है सेंसर बोर्ड। सेंसर बोर्ड हर नई फिल्म के किसी ना किसी सीन पर कैंची चलाता है और फिर खड़ा हो जाता है एक नया विवाद। ऐसे में आधा से ज्यादा बॉलीवुड सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के प्रहलाज निहलानी के खिलाफ हो गए हैं।

अभी कुछ समय पहले की ही तो बात है जब लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से ही मना कर दिया था। अब फिर से सेंसर बोर्ड ने एक और अपकमिंग फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म मातृ की, जो कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफाई नहीं हो पाई है।

फिल्म रीव्यू : थोड़ी गंभीर और थोड़ी उदासी भरी बेगम जान की कहानी

सेंसर बोर्ड ने फिर चलाई अपनी मनमानी, रवीना टंडन की फिल्म मातृ को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार
censored

इस फिल्म को सर्टिफिकेट ना देने का कारण भी कुछ अजीब है। हम बताते हैं, कारण है फिल्म में दिखाया गया एक रेप सीन। सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में रेप सीन बहुत ही हिंसक तरीकं से दिखाया गया है और इसी के चलते उन्हें फिल्म को बीच में ही छोड़कर उठना पड़ा।

उन्होने कहा कि कुछ समय तक तो यह ठीक लगता है लेकिन उसके बाद दिखाने की जरूरत नहीं थी। सभी विरोधों पर सेंसर बोर्ड ने यह भी कहा कि हम अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभा रहे हैं। सिर्फ इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड को शनिवार को भी खोला गया था लेकिन यह फिल्म सर्टिफिकेट के लायक नहीं है।

सेंसर बोर्ड ने फिर चलाई अपनी मनमानी, रवीना टंडन की फिल्म मातृ को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार
censored scene

फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि मातृ फिल्म रेप जैसे गंभीर विषय पर बनी है लेकिन हमारे समाज में रेप और सेक्स जैसी चीजों के बारे में कोई खुलकर बात नहीं करना चाहता। ये हमेशा एक बंद कमरे में दबकर रह जाती हैं। अब देखना होगा कि कहीं सेंसर बोर्ड का यह रवैया किसी नए विवाद की शुरूआत ना बन जाए।

एंग्री मैन धमेंद्र की पत्नी के लिए कहा कि वो रोज एक खंभा शराब पीती हैं

ये वजह भी थी कुछ अजीब :-

वैसे यह पहली बार नहीं है जब सेंसर बोर्ड ने अपनी मनमानी की है, इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों में सेंसर बोर्ड अजीब सी वजहों को लेकर आता है। लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के अलावा सेंसर बोर्ड ने अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी से हनुमान चालिसा को हटाने के लिए कहा था।

वहीं अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एल ल बी 2 पूरी तरह से लखनउ की कहानी पर बेस्ड है। ऐसे में सेंसर बोर्ड को इस फिल्म में लखनउ का जिक्र बार बार किए जाने पर भी एतराज था। वहीं उड़ता पंजाब के समय क्या बवाल मचा था वो तो सभी काफी अच्छा मरह जानते हैं, बोर्ड चाहता था कि ड्रग्स पर बेस्ड फिल्म में ड्रग्स को ना दिखाया जाए।

Share this story