Samachar Nama
×

पूर्व प्रधानमंत्री पर बनने वाली इस फिल्म में ऐसा क्या है जिसे देख सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक!

हाल ही में खबर आई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बनने जा रही है। वहीं ये भी सुनने में आया था कि इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभाते दिखेंगे। अनुपम खेर भी इस किरदार के लिए काफी एक्साइटेड
पूर्व प्रधानमंत्री पर बनने वाली इस फिल्म में ऐसा क्या है जिसे देख सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक!

हाल ही में खबर आई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बनने जा रही है। वहीं ये भी सुनने में आया था कि इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभाते दिखेंगे। अनुपम खेर भी इस किरदार के लिए काफी एक्साइटेड नजर आए।

इस पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि वो इस बात से खुश हैं कि अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि मेकर्स को फिल्म बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ लेना होगा।

निहलानी का कहना है कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के प्रोड्यूसर सुनील बोहरा को मनमोहन सिंह जी, सोनिया गांधी जी और उन सभी राजनेताओं से एनओसी लेनी होगी जिनके बारे में इस फिल्म में दिखाया जाने वाला है। बता दें कि जनवरी 2018 में प्रहलाज निहलानी रिटायर होने जा रहे हैं और यह फिल्म उसके बाद आएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री पर बनने वाली इस फिल्म में ऐसा क्या है जिसे देख सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक!
anupan and manmohan singh

निहलानी का कहना है कि हालांकि इस फिल्म को कोई और पास करेगा लेकिन बायोपिक को लेकर जो गाइडलाइन्स तय की गईं हैंं उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। प्रहलाज का कहना है कि उन्हें लगा कि इन लोगों को तो एनओसी के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए।

निहलानी का कहना है कि अनुपम खेर भी सेंसर बोर्ड का हिस्सा रह चुके हैं। अशोक पंडित जो खुद को सेंसर बोर्ड का हिस्सा मानते हैं वो भी मनमोहन सिंह जी की फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं और हंसल मेहता जो फिल्म लिख रहे हैं उनका कहना है कि वो हर फिल्म से पहले सेंसर बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन जरूर पढ़ते हैं।

Share this story