Samachar Nama
×

सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

सर्दियों में जुकाम की परेशानी कफ की परेशानी बहुत ज्यादा होती है । इस परेशानी से निपटने के लिए आप अजवायन को सेक कर सूती कपड़े की पोटली में बांध कर सूंघे यह आपको जुकाम और कफ की परेशानी से बहुत आराम देता है ।महिलाओं को पीरियड्स समय पर न आने की परेशानी अक्सर परेशान कर देती है ऐसे में महिलाएं पानी में अजवायन को उबाल कर सेवन करें .
सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

 

जयपुर । अजवायन का नाम सुनते ही हमको खाने में डालने वाले एक कडवे मसाले का ध्यान आ जाता है । इतना ही नहीं इसके साथ ही याद आता है हमारे कहीं बाहर जाने पर बनाई जाने वाली आजवायन की पूरी और आलू का स्वाद । पर क्या आप जानते हैं की यह अजवायन सिर्फ मसाला नही है बल्कि बहुत ही शानदार औषधि है ।सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

यह आपकी कई बीमारियों को और कई दुख दर्द को कम करने में सहायक होती है । आज हम आपको बने जा रहे हैं अजवायन के ऐसे कुछ बहुत ही खास उपाय जिनको अपना कर आप घर बैठे ही डॉक्टर तक जाने की परेशानी से बच जाते हैं और खुद को स्वस्थ और हेल्दी बना सकते हैं ।सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

सर्दियों में जुकाम की परेशानी कफ की परेशानी बहुत ज्यादा होती है । इस परेशानी  से निपटने के लिए आप अजवायन को सेक कर सूती कपड़े की पोटली में बांध कर सूंघे यह आपको जुकाम और कफ की परेशानी से बहुत आराम देता है ।

महिलाओं को पीरियड्स समय पर न आने की परेशानी अक्सर परेशान कर देती है ऐसे में महिलाएं पनि में अजवायन को उबाल कर सेवन करें इससे आपके पीरियडस की परेशानी नियमित समय पर हो जाती है ।सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को अजवाना के साथ गुड घी मिला कर सेवन करवाना चाहिए इसे उनके युतरस की सफाई पूर्ण रूप से होने में बहुत सहायाता मिलती है ।

आपको कभी भी पेट से जुड़ी कोई भी परेशानी कास कर कबाज़ और गैस की परेशानी परेशान करती है तो आप अजवायन में हिंग काला नमक या सादा आमक दल कर हल्के गुनगुने पानी के साथ सेवा कर लें यह आपकी परेशानी को कम कर आपको आराम देता है  ।

सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

 

 

सर्दियों में जुकाम की परेशानी कफ की परेशानी बहुत ज्यादा होती है । इस परेशानी  से निपटने के लिए आप अजवायन को सेक कर सूती कपड़े की पोटली में बांध कर सूंघे यह आपको जुकाम और कफ की परेशानी से बहुत आराम देता है ।महिलाओं को पीरियड्स समय पर न आने की परेशानी अक्सर परेशान कर देती है ऐसे में महिलाएं पानी में अजवायन को उबाल कर सेवन करें . सर्दियों में  अजवाइन कर सकती है  आपकी कई परेशानियों को दूर

Share this story