Samachar Nama
×

Cat q virus:भारत में कोरोना के बाद मिला कैट क्यू वायरस, आईसीएमआर ने दी चेतावनी

जयपुर।आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चुका है।इस समय हमारा देश कोरोना के घातक संक्रमण से जूझ रहा है और इसी बीच देश में चीन का एक और वायरस मिला है।चीन का यह नया वायरस कैट क्यू वायरस है, जो कि मच्छरों के कारण फैलता है।भारत में किए गए एक रिसर्च में
Cat q virus:भारत में कोरोना के बाद मिला कैट क्यू वायरस, आईसीएमआर ने दी चेतावनी

जयपुर।आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चुका है।इस समय हमारा देश कोरोना के घातक संक्रमण से जूझ रहा है और इसी बीच देश में चीन का एक और वायरस मिला है।चीन का यह नया वायरस कैट क्यू वायरस है, जो कि मच्छरों के कारण फैलता है।भारत में किए गए एक रिसर्च में दो सीरम सैंपलों में कैट क्यू वायरस की एंटीबॉडी मिली है

Cat q virus:भारत में कोरोना के बाद मिला कैट क्यू वायरस, आईसीएमआर ने दी चेतावनीजो कि कैट क्यू वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके लोगों में दिखाई दी है।चीन के कैट क्यू वायरस की जानकारी इंग्लिश न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में छपे एक लेख के अनुसार जुलाई में इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने बताया है कि 2 ह्यूमन सीरम सैंपल में कैट क्यू वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज पाई गई है।

Cat q virus:भारत में कोरोना के बाद मिला कैट क्यू वायरस, आईसीएमआर ने दी चेतावनीभारत के पुणे स्थित मैक्सिमम कंटेनमेंट लैब और आईसीएमआर नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के शोधकर्ताओं के द्वारा किए गए शोध में 2 सैंपलों में कैट क्यू वायरस के लक्षण दिखाई दिए है।कैट क्यू वायरस चीन में पाएं जाने वाले क्यूलेक्स मच्छरों और वियतनाम में सुअरों में पाया जाता है।

Cat q virus:भारत में कोरोना के बाद मिला कैट क्यू वायरस, आईसीएमआर ने दी चेतावनीकैट क्यू वायरस का संक्रमण क्यूलेक्स मच्छर और घरेलू सुअरों के कारण होता है।वहीं क्यूलेक्स मच्छर की जिस प्रजाति से कैट क्यू से फैलता है, मच्छर की यह प्रजाति भारत में भी पाई जाती है।आईसीएमआर ने लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए चेताया है।

Cat q virus:भारत में कोरोना के बाद मिला कैट क्यू वायरस, आईसीएमआर ने दी चेतावनीवैज्ञानिकों ने बताया है कि इस समूह के दूसरे वायरस भी मच्छरों के द्वारा ही फैलते है जिससे मेनिन्जाइटिस, पेडियाट्रिक इंसेफलाइटिस और जेम्सटाउन कैन्योन इंसेफलाइटिस जैसी कई बीमारियों का खतरा रहता है।इसलिए मच्छरो से बचने के लिए घर के आसपास पानी जमा ना होने दें।

Share this story