Samachar Nama
×

देश में मार्च से अब तक चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी, रेप व गैंगरेप के 13,244 मामले दर्ज: सरकार

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब के द्वारा देश में हो रहे बाल यौन शोषण के आंकड़े पेश किए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार 1 मार्च से 18 सितंबर, 2020 तक राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में बाल पोर्नोग्राफी और बलात्कार की शिकायतों के लगभग 13,244
देश में मार्च से अब तक चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी, रेप व गैंगरेप के 13,244 मामले दर्ज: सरकार

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब के द्वारा देश में हो रहे बाल यौन शोषण के आंकड़े पेश किए।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार 1 मार्च से 18 सितंबर, 2020 तक राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में बाल पोर्नोग्राफी और बलात्कार की शिकायतों के लगभग 13,244 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक बाल यौन शोषण के 420 मामलों की जानकारी मिली हैं।

चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएफ द्वारा पहली बार बाल यौन मामलों के संबंध में 3941 कॉल आई हैं।देश में मार्च से अब तक चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी, रेप व गैंगरेप के 13,244 मामले दर्ज: सरकारआकड़ो के मुताबिक,तालाबंदी के बाद से बाल यौन शोषण के मामलों में भारी वृद्धि हुई है।आपको बता दें की मार्च 2020 से 15 सितंबर 2020 तक विभिन्न मानवाधिकार और बाल अधिकार संगठनों ने तालाबंदी के दौरान बाल यौन शोषण के मामलों में वृद्धि के बारे में चेतावनी दी थी।

 

 

लाॅकडाऊन के चलते जब बच्चे अपने घर में परिवार के साथ समय बीता रहे हैं,ऐसे में इन आकड़ो का सामने आना बेहद चिंता का विषय हैं,कहते हैं बच्चे सबसे ज्यादा अपने घरों में महफूस होते हैं,पर इन आकड़ो की माने तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा की अपराधी कोई परिवार का सदस्य ही हो सकता हैं।ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के प्रति हमें और सतर्क होने की आवश्यकता हैं।

Share this story

Tags