Samachar Nama
×

मैच में कप्तान कोहली की गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। कोहली ने बतौर कप्तान तीन हजार रन तो पूरे किए हैं और वो आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए थे ।मैच इस गेंदबाजी का गेंद को कोहली बीट हो गए और अपने स्टंप उड़वा बैटे । कोहली मैच में ऐसे वक्त
मैच में कप्तान कोहली की  गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

जयपुर (स्पोर्ट्स  डेस्क)। कोहली ने बतौर कप्तान तीन हजार रन तो पूरे किए हैं और वो आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए थे ।मैच इस गेंदबाजी का गेंद को कोहली बीट हो गए और अपने स्टंप उड़वा बैटे । मैच में कप्तान कोहली की  गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

कोहली मैच में ऐसे वक्त आउट हुए जब माना जा रहा जा था कि शतक लगा सकते हैं । गेंदबाज ने इतनी शानदार गेंद की थी कोहली खुद उसे देखकर चौंक गए थे । मैच में कोहली के रुप में भारत चौथा विकेट गिरा उसके बात पूरी टीम ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई है।

मैच में कप्तान कोहली की  गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

कोहली जब आउट हुए तकप स्कोर 156 था और उसके बाद टीम ने 100 रन और जोड़े वही इंग्लैंड ने 257 के आसान लक्ष्य को अपने नाम करके तीन वनडे जीता साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है । वैसे गौर करने वाली बात ये है कि 203 वनडे पारियों का यह पहला मौका है जब कोहली को किसी लेग स्पिरने बोल्ड किया हो। वनडे क्रिकेट में हालांकि उन्हें लेग स्पिनर ने आउट किया है ।

मैच में कप्तान कोहली की  गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

पर किसी ने स्टंब उड़ा कर बोल्ड नहीं किया था ।बता दें की मैच के बाद राशीद की उस गेंद की जमकर तारीफ भी गी है । कोहली ने कहा है कि वह अंडर 19 क्रिकेट से राशीद का सामना कर रहे हैं।

मैच में कप्तान कोहली की  गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

उन्होंने खुद इसे शानदार गेंद करार दिया है । इंग्लैंड ने  इस मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की है । वैसे इससे सीरीज को पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच  इंग्लैंड ने जीता था जिसेक बाद अंतिम मैच निर्णायक था ।

 

मैच में कप्तान कोहली की  गिल्लियां उड़ाने वाले पहले लेग स्पिनर बने आदिल राशिद

Share this story