Samachar Nama
×

AUSvsIND: कंगारूओं के लिए बजी खतरे की घंटी, पिच देख कोहली ने बोल दी यह बात

जयपुर9 स्पोर्ट्स डेस्क) भारत शुक्रवार के दिन भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रहा है। बता दें की दोनों टीमों के बीच यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच होगा । कोहली मैच से पहले पर्थ की पिच पर घास देखकर बेहद खुश हैं ख़बरों की माने तो विराट को
AUSvsIND:  कंगारूओं के लिए बजी खतरे की घंटी,  पिच देख कोहली ने बोल दी यह बात

जयपुर9 स्पोर्ट्स डेस्क) भारत शुक्रवार के दिन भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रहा है। बता दें की दोनों टीमों के बीच यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच होगा । कोहली मैच से पहले पर्थ की पिच पर घास देखकर बेहद खुश हैं ख़बरों की माने तो विराट को उम्मीद है कि पिच की घास को हटाया नहीं जाएगा और यह टीम के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी । AUSvsIND:  कंगारूओं के लिए बजी खतरे की घंटी,  पिच देख कोहली ने बोल दी यह बात

इसके साथ ही कोहली ने कहा -‘हमने पिच देखी और उसमें काफी घास है। इस पिच पर एडिलेड ओवल मैदान से अधिक घास है और मैं इससे खुश हूं।  पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी और ऐसे में हम सकारात्मक मानसिकता के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा – किसी भी टेस्ट मैच में आप तभी जीत की दावेदारी को प्रबल कर सकते हैं जब आप 20 विकेट हासिल कर लें ।

AUSvsIND:  कंगारूओं के लिए बजी खतरे की घंटी,  पिच देख कोहली ने बोल दी यह बात

आप चाहें 500 या 600 रन बनाए। उसका कोई फायदा नहीं है। अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं, तो 300 रनों का स्कोर भी काफी होता है। मैं खुश हूं कि हमारे पास ऐसे अच्छे गेंदबाज हैं, जिनमें 20 विकेट लेने का जुनून है।

AUSvsIND:  कंगारूओं के लिए बजी खतरे की घंटी,  पिच देख कोहली ने बोल दी यह बात

गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाजों से ज्यादा विकेट चटकाए थे । पहले टेस्ट मैच में तेज पेसर्स ने 23.8 के औसत से 14 विकेट लिए थे । तो वहीं मेजबान टीम के लिए पहले टेस्ट में स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस की तेज तिकड़ी 27.45 के औसत से सिर्फ 11 विकेट लिए थे।

AUSvsIND:  कंगारूओं के लिए बजी खतरे की घंटी,  पिच देख कोहली ने बोल दी यह बात

Share this story