Samachar Nama
×

स्किन को मलाई लगाने से ,मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे

जयपुर । मलाई क्ल्हने में बहुत ही स्वाद लगती है । जब बचपन में दादी नानी दूध की मलाई निकाल लार उसमें चीनी मिश्री मिला कर खिलाती थी तब की बात ही कुछ और हुआ करती थी । यह सेहत भरीजो होती है । इसमें केल्शियम की मात्रा होती है , विटामिन , मिनरल्स
स्किन को मलाई लगाने से ,मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे

 

जयपुर । मलाई क्ल्हने में बहुत ही स्वाद लगती है । जब बचपन में दादी नानी दूध की मलाई निकाल लार उसमें चीनी मिश्री मिला कर खिलाती थी तब की बात ही कुछ और हुआ करती थी । यह सेहत भरीजो होती है । इसमें केल्शियम की मात्रा होती है , विटामिन , मिनरल्स और भी कई असारे गुण जो पाये जाते हैं । कहा जाता है की बचापन का क्घाया बुढ़ापे तक बहुत काम आता है ।स्किन को मलाई लगाने से ,मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे

पर यदि हम कहें की सिर्फ मलाई खाना ही हमारे लिए अच्छा नहीं होपता है बल्कि मलाई लगाना भी हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा हजोता है । मलाई खाने से हमारी हड्डियाँ और दिमाग मजबूत होता है । पर मलाई लगाने से हमारी स्किन खूबसूरत बनती है । आइये जानते हैं कैसे ?स्किन को मलाई लगाने से ,मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे

 

दूध में मौजूद परत या मलाई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करती है। मलाई से स्किन पर कुछ मिनटों तक मसाज करने से डैमेज टिश्यू ठीक हो जाते हैं और स्किन हेल्दी बन जाती है। स्किन को मलाई लगाने से ,मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे
स्किन के लिए मलाई सिर्फ मॉइस्चराइजर का काम ही नहीं करती है बल्कि इससे स्किन पर ग्लो भी आता है। इसके लिए मलाई में थोड़ा सा शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं। इससे स्किन में चमक आ जाती है। शहद में पाए जाने वाले मिनरल्स स्किन के लिए फायेदमंद होते हैं।

मलाई से स्किन की रंगत में निखार आता है। मलाई में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड स्किन पर होने वाली टेनिंग को दूर करता है। इससे स्किन नैचुरल तरीके से निखरती है। स्किन को मलाई लगाने से ,मिलते हैं कई बेहतरीन फायदे

स्किन पर होने वाले काले धब्बे से परेशान लोग मलाई का उपयोग कर राहत पा सकते हैं। स्किन पर जहां भी काले धब्बे हैं, वहां पर मलाई लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। वहीं, अगर अच्छे असर के लिए मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्किन पर लगाएं। मलाई के सूखने पर ताजे पानी से चेहरे को धो लें।

Share this story