Samachar Nama
×

बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

बॉलीवुड के नवाजुद्दीन सिद्दकी अपने एक्टिंग से कितने पॉपुलर है ये बताने की आज शायद ही जरुरुत हो।नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हमेशा से ही अपनी कलाकारी को लेकर गंभीर रहे है।गौरलब है इस समय नवाज शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘ठाकरे’ में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।फिल्म 25 जनवरी को रिलीज
बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

बॉलीवुड के नवाजुद्दीन सिद्दकी अपने एक्टिंग से कितने पॉपुलर है ये बताने की आज शायद ही जरुरुत हो।नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हमेशा से ही अपनी कलाकारी को लेकर गंभीर रहे है।गौरलब है इस समय नवाज शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘ठाकरे’ में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

वही फिल्म की रिलीजिंग से पहले हाल ही में नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्टिंग के कुछ राज खोले जी हां नवाज ने कहा-कि जो अभिनेता बायोपिक फ़िल्मों में मिमिक्री करते हैं, वो सबसे घटिया अभिनेता होते है। ऐसे अभिनेताओं को बायोपिक फ़िल्मों में काम नहीं करना चाहिए। बॉलीवुड में हाल के वर्षों में बायोपिक फ़िल्मों का चलन बढ़ा है। ठाकरे की बायोपिक पर नवाज ने कहा-“मैं उनकी मिमिक्री तो नहीं कर सकता। बस उनका इम्प्रेशन दे सकता हूं। जो अभिनेता मिमिक्री करते है आवाज़ बदलते हैं। उनसे घटिया एक्टर कोई नहीं होता। उन्हें बायोपिक करनी ही नहीं चाहिए। ये फ़िल्म के लिए श्राप है।”बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

क्योंकि नवाज हिंदूत्व को मानते है ऐसे में ठाकरे के किरदार नवाज के लिए काफी अहम रहा है।नवाजुद्दीन बतौर मुस्लमान आखिर ऐसी फिल्म क्यों चुनते है जब लोग उनसे इस तरह का सवाल करते है तो नवाज कहते है-, ” मैं ये भी करता हूं और गणेश गायतोंडे (सेक्रेड गेम्स) भी करता हूं और यही मेरी काम है।” नवाज़ुद्दीन का मानना है कि एक अभिनेता की कोई विचारधारा नहीं होनी चाहिए। एक अभिनेता को पानी की तरह साफ़ होना चाहिए, जिसे किसी भी सांचे में ढाला जा सके।बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

अपनी बायोपिक पर नवाज ने कहा-, “मेरी फ़िलहाल कोई औकात नहीं है कि मुझ पर बायोपिक बने। हो जाएगी तब देखा जाएगा।” वही आमतौर पर किसी ना किसी विवाद में नवाज का नाम सामने आता है जब इस पर नवाज से सवाल किया गया तो उन्होनें कहा-” अब तो हर आदमी के साथ विवाद हो जाता है। ख़ासकर सेलिब्रिटी ज़रा सा कुछ बोल दे तो लोग लाठी डंडा लेके पीछे पड़ जाते हैं। कभी कभी लगता है यहां छोड़कर दक्षिण भारत चले जाएं। वहां कलाकारों का बहुत सम्मान है।”बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

पिछले साल रिलीज हुई अपनी फ्लॉप फिल्मो पर नवाज ने कहा-” मैं जीनियस इसलिए करता हूं ताकि मंटो मैं फ्री में कर सकूं।” नवाज़ुद्दीन का कहना है कि फ़िल्म इंडस्ट्री को एक अभिनेता का मूल्य पता होता है और उसी हिसाब से उन्हें किरदार दिए जाते है। नवाज़ का कहना है कि उनकी हर फ़िल्म के बाद उनका रेट बढ़ता है और फ़िल्म इंडस्ट्री की ख़ासियत है कि उन्हें मांगने की ज़रूरत नहीं पड़ती। उन्हें मिल जाता। है।

बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

वही क्योंकि नवाज ने बॉलीवुड के सलमान, शाहरुख और अन्य स्टार्स के साथ काम कर उनकी छुट्टी कर अपना स्टारडम पाया है इसे हासिल करने वाले नवाज से पूछा गया तो उन्होनें कहा-वो बॉलीवुड के ‘नए ख़ान’ नहीं हैं। वो नवाज़ ही रहना चाहते हैं। खैर नवाज को अपने आगामी फिल्म से काफी उम्मीदे है ठाकरे के बाद नवाज की 8 मार्च को फोटोग्राफर रिलीज हो रही है।बॉलीवुड के नये खान नहीं है नवाजुद्दीन, गणेश गायतोंड़े और ठाकरे का करिदार निभा कर खोले निजी जिंदगी के कई राज

Share this story