Samachar Nama
×

गलती से भी ने करें ये ब्यूटी की गलतियाँ

जयपुर। आमतौर पर महिलाएं अपने बालों पर शैंपू की तरह ही कंडीशनर का उपयोग करती है। उन्हें शैंपू और कंडीशनर में कोई भी अंतर नजर नही आता है। आपको बता दें कि कंडीशनर को स्काल्प पर लगाने की बजाय बालों के सिरे पर लगाना चाहिए। कंडीशनर को स्काल्प पर लगाने से बालों की जड़ों में
गलती से भी ने करें ये ब्यूटी की गलतियाँ

जयपुर। आमतौर पर महिलाएं अपने बालों पर शैंपू की तरह ही कंडीशनर का उपयोग करती है। उन्हें शैंपू और कंडीशनर में कोई भी अंतर नजर नही आता है। आपको बता दें कि कंडीशनर को स्काल्प पर लगाने की बजाय बालों के सिरे पर लगाना चाहिए। कंडीशनर को स्काल्प पर लगाने से बालों की जड़ों में चिपचिपापन हो जाता है।
गलती से भी ने करें ये ब्यूटी की गलतियाँ
आपके साथ कई बार ऐसा होता होगा कि परफ्यूम से कपड़ों पर दाग़ लग जाते हैं। इसके लिए आपको ड्रेसअप होने से पहले परफ्यूम को अपने पल्स पॉइंट, जैसे. कलाई, कनपटी के पीछे और गले के आसपास हल्का सा स्प्रे करना चाहिए।
गलती से भी ने करें ये ब्यूटी की गलतियाँ
नींद पूरी न होना और सॉल्टी डायट के कारण आंखों के आसपास की त्वचा पर नमी बन जाती है। इसके लिए आप ऑखों पर कैफीन से बना आई जेल भी रख सकते हैं।
गलती से भी ने करें ये ब्यूटी की गलतियाँ
स्किन पर मॉइश्‍चराज़र लगाने के बाद थोड़ी देर रुकना चाहिए। मॉइश्‍चराइज़िंग करने के बाद चेहरे को टिश्यू पेपर से साफ़ करना चाहिए।
गलती से भी ने करें ये ब्यूटी की गलतियाँ
चा और बालों के सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको सही ब्रांड के शैंपू, कंडीशनर, सोप आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। जिनसे त्वचा और बालों को कोई नुक़सान नहीं होता है।

Share this story