Samachar Nama
×

 किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

पूजा में काम आने वाला कपूर सिर्फ भगवान को प्रसन्न करने के ही काम नही आता है । असल में इसमें एंटीबेक्टीरियल गुण होता है साथ ही इसकी खुशबू हमारे दिमाग को भी शांत करने का काम भी करता है । इसका धुआँ करने से भी मच्छर भागते हैं साथ ही सकारात्मकता का भी घर संचार होता है ।
 किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

 

जयपुर । बारिश के बाद जब हल्का मौसम बदलने लगता है तो मच्छर की भरमार हो जाया करती है । बारिश के समय से लेकर दिवाली के समय तक मच्छर सबकी नाक में दम कर के रखते हैं । शहर हो या  गाँव हो मच्छरों का आतंक सभी जगह होता है । यही ही समय होता है जब इनकी वजह से कई तरह की बीमारीया फैलती है । जो की ज़्यादातर काफी गंभीर और जानलेवा होती है । किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

बात यदि हम शहरो की करें तो यहाँ मच्छरों को  भगाने के लिए कई तरह के तरीके उपलब्ध होते हैं । कभी कोई कछुआ छाप अगरबत्ती कभी कोई क्रीम कभी क्या तो कभी क्या ? इन सभी साधनों के साथ ही मच्छरों से शहरवासी जंग लगते रहते हैं । पर यह सब गाँव में काम में लेना कहाँ मुमकिन हो पाता है । कई कई लोग तो इनका नाम भी नही जानते हैं ।

पर क्या आप जानते हैं की इन तरीकों से भी ज्यादा असर कारी और साधारण तरीकों के साथ ही नेचुरल तरीकों से मच्छरों से जंग लड़ी जा सकती है । आइये जानते हैं कैसे ?

 किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

नीम का तेल :- नीम का तेल थोड़ा सा रुई में डालकर कमरे में रख जला कर धुआँ करें इससे आपके कमरे के मच्छर भाग जाएँगे ।

 किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

नीम के पत्ते का धुआँ :- नीम के सूखे पत्तों को इक्कठा करके उनको जला कर उनका धुआँ करें । इसमें एंटी बेक्ट्रियल और एंटीबायोटिक गुण होता है जिससे मच्छर भगाने के साथ साथ छोटे छोटे कीड़ों का भी नाश हो जाता है । यह स्वास्थ्य के नजरिए से बहुत ही बेहतर उपाय है । किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

कपूर :- पूजा में काम आने वाला कपूर सिर्फ भगवान को प्रसन्न करने के ही काम नही आता है । असल में इसमें एंटीबेक्टीरियल गुण होता है साथ ही इसकी खुशबू हमारे दिमाग को भी शांत करने का काम भी करता है । इसका धुआँ करने से भी मच्छर भागते हैं साथ ही सकारात्मकता का भी घर संचार होता है ।

पूजा में काम आने वाला कपूर सिर्फ भगवान को प्रसन्न करने के ही काम नही आता है । असल में इसमें एंटीबेक्टीरियल गुण होता है साथ ही इसकी खुशबू हमारे दिमाग को भी शांत करने का काम भी करता है । इसका धुआँ करने से भी मच्छर भागते हैं साथ ही सकारात्मकता का भी घर संचार होता है ।  किन साधारण से तरीकों को अपना कर गाँव के घर भी बन सकते हैं मच्छर मुक्त

Share this story