Samachar Nama
×

अंतरिक्ष मे कार भेजने के बाद अब अग्निरोधी ईंटे बनाएंगे एलन मस्क

जयपुर। अमेरिकी कारोबारी एवं टेस्ला के मालिक एलन मस्क इन दिनों खास तरह की ईंटें बनाने की योजना बना रहे हैं। एलन की माने तो इन स्पेशल ईंटों पर आग का बिल्कुल भी असर नहीं होगा। हाल ही में अंतरिक्ष में अपनी निजी कार भेजकर चर्चा में आए एलन अपने क्रेजी विचारों की वजह से
अंतरिक्ष मे कार भेजने के बाद अब अग्निरोधी ईंटे बनाएंगे एलन मस्क

जयपुर। अमेरिकी कारोबारी एवं टेस्ला के मालिक एलन मस्क इन दिनों खास तरह की ईंटें बनाने की योजना बना रहे हैं। एलन की माने तो इन स्पेशल ईंटों पर आग का बिल्कुल भी असर नहीं होगा। हाल ही में अंतरिक्ष में अपनी निजी कार भेजकर चर्चा में आए एलन अपने क्रेजी विचारों की वजह से ही दुनियाभर में मशहूर हैं। इस बार एलन ने लेगो नामक ये अग्निरोधी ईंटे पेश की हैं।

इसे भी पढ़ लीजिए:- यह मशीन चूहा पकड़ते ही आपके मोबाइल पर भेज देगी संदेशअंतरिक्ष मे कार भेजने के बाद अब अग्निरोधी ईंटे बनाएंगे एलन मस्क

एलन के मुताबिक इन ईंटो की मदद से कोई भी अपने हिसाब से तुंरत एक फैशनेबल घर बना पाएगा। साथ ही इस घर की लागत भी कम रहेगी। एलन की माने तो ये ईंटे निर्माण क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी। मस्क ने ट्विटर के जरिए इन ईंटों की खूबियां सार्वजनिक की हैं। बता दे कि लेगो नामक ये ईंटें आसानी से किसी गेम की तरह एक के ऊपर एक चिपकायी जा सकेगी।अंतरिक्ष मे कार भेजने के बाद अब अग्निरोधी ईंटे बनाएंगे एलन मस्क

एलन की माने तो इन ईंटों की मदद से कम समय में अच्छा घर बनाया जा सकेगा। ईंटों को अपना नया कारोबार बताते हुए मस्क ने कहा है कि उन्हें इसी तरह के नए नए विचार अमल में लाना अच्छा लगता है। इन ईंटों को अग्निरोधी बनाने के लिए इनमें कई तरह के खास रसायन मिलाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये ईंटें मिस्र के पिरामिडों में लगने वाली सामग्री से प्रेरित होगी।अंतरिक्ष मे कार भेजने के बाद अब अग्निरोधी ईंटे बनाएंगे एलन मस्क

इसे भी पढ़ लीजिए:- नए खोजे गए ग्रहों पर मिल सकता है पानी, वैज्ञानिक लगा…

हालांकि अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये ईंटे बाजार में कब तक आ जाएगी। इन ईंटों को मस्क की बोरिंग नामक एक कंपनी बनान जा रही है। गौरतलब है कि इसी कंपनी ने अमेरिकी शहरों में वैक्यूम-पावर्ड हाइपरलूप बनाने की भी योजना बनाई है। ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए एलन ने ही हाइपरलूप की विचारधारा को मूर्त रूप देने का बीड़ा उठाया है।

Share this story