Samachar Nama
×

MP Legislative Assembly का बजट सत्र 22 फरवरी से

मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने वाला है, यह सत्र 26 मार्च तक चलेगा। यह सत्र कुल 33 दिन का होगा और 23 बैठके होंगी। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के अनुसार बजट सत्र कुल 33 दिन का होगा
MP Legislative Assembly का बजट सत्र 22 फरवरी से

मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने वाला है, यह सत्र 26 मार्च तक चलेगा। यह सत्र कुल 33 दिन का होगा और 23 बैठके होंगी। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के अनुसार बजट सत्र कुल 33 दिन का होगा और इसमें 23 बैठके होंगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय और अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव के अनुसार इस सत्र के लिए सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 फरवरी तक और अशासकीय संकल्प की सूचनाएं 11 फरवरी तक प्राप्त की जाएगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं सचिवालय को 16 फरवरी से कार्यालय समय में प्राप्त की जाएंगी।

news source आईएएनएस

Share this story