Samachar Nama
×

Union Budget 2021: आज वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट, इकोनॉमी को बूस्टर डोज की उम्मीद….

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोरोना संकट का पहला बजट पेश करेंगी। यूनियन बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है कि जब इस साल अर्थव्यवस्था में करीब 8 फीसदी की गिरावट होने की आशंका है। इसके चलते बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बार के बजट से
Union Budget 2021: आज वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट, इकोनॉमी को बूस्टर डोज की उम्मीद….

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोरोना संकट का पहला बजट पेश करेंगी। यूनियन बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है कि जब इस साल अर्थव्यवस्था में करीब 8 फीसदी की गिरावट होने की आशंका है। इसके चलते बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आर्थिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बार के बजट से अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज दिए जाने की कोशिश रहेगी। वित्त मंत्री की ओर से एक संतुलित बजट पेश किया गया तो यह अर्थव्यवस्था की रफ्तार को तेज करेगा।

Union Budget 2021: आज वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट, इकोनॉमी को बूस्टर डोज की उम्मीद….

इसके साथ ही 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पाने में भी मदद करेगा। इससे देश के बाजारों में मांग बढ़ाने और बेरोजगारी पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी। इस बजट से वैश्विक पटल भी भारत एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने की मदद मिलेगी। वित्त मंत्री सीतारमण पहले भी कह चुकी है कि ये इस सदी का ऐतिहासिक बजट रहने वाला है। कई सवालों के जवाब क्या इस बजट से पूरे हो पाएंगे? बीएसई सेंसेक्स 50 हजार के ऐतिहासिक स्तर छूने के बाद लगातार 6 दिन से गिरावट पर है। ऐसे में क्या वित्त मंत्री बाजार को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कोई कदम उठा पाएगी?

Union Budget 2021: आज वित्त मंत्री पेश करेंगी आम बजट, इकोनॉमी को बूस्टर डोज की उम्मीद….

इस बार आम करदाताओँ को धारा 80सी और एनपीएस के तहत टैक्स छूट की सीमा बढ़ने की उम्मीद है। 2014 से इसमें बदलाव नहीं हुआ है। मौजूदा समय में टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रूपये है। सरकार अब इसे बढ़ाकर 5 लाख कर सकती है। पेट्रोल डीजल को सस्ता करने के लिए जीएसटी के दायरे में लाने की मांग काफी समय से उठ रही है। इस बार के बजट से क्या ये राहत मिल पाएगी? कोरोना संकट से जूझते छोटे उद्योगों को बजट से राहत की उम्मीद है। इसके साथ ही सेहत को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

Read More….
Budget 2021: बढ़ेगी मोबाइल की कीमतें, जानें क्या होगा सस्ता….
Budget 2021: मोदी सरकार के बजट में करदातों को कोई राहत नहीं, 75 पार उम्र वालों को बड़ी राहत…

Share this story