Samachar Nama
×

Rajasthan: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर 11 को आएगा HC का फैसला

बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के के मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच 11 अगस्त को सुनवाई कर फैसला सुनाएगी। भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निस्तारण कर दिया है। कोर्ट ने कांग्रेस में विलय को लेकर बसपा के उन 6 विधायकों को 8
Rajasthan: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर 11 को आएगा HC का फैसला

बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के के मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच 11 अगस्त को सुनवाई कर फैसला सुनाएगी। भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निस्तारण कर दिया है। कोर्ट ने कांग्रेस में विलय को लेकर बसपा के उन 6 विधायकों को 8 अगस्त तक नोटिस तामील कराने के जैसलमेर डीजे को निर्देश जारी किए हैं।

Rajasthan: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर 11 को आएगा HC का फैसला अदालत ने नोटिस को जैसलमेर के समाचार पत्र में प्रकाशित कराने के भी निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले सिंगल बैंच ने इस मामले में सुनवाई कर 11 अगस्त तक स्पीकर और विधायकों से जवाब मांगा था। इसके खिलाफ बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने डबल बेंच में अपील कर बसपा की 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय पर स्टे देने की मांग की थी। इस मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई। आज भी सुनवाई कर सिंगल बैंच को ही इस मामले में 11 अगस्त को फैसला देने को कहा है।

Rajasthan: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर 11 को आएगा HC का फैसला

मदन दिलावर और खुद बसपा ने हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के 30 जुलाई के अंतरिम आदेश को चुनौती दी है। सिंगल बेंच ने स्पीकर की ओर से 18 सितंबर 2019 को विधायकों के कांग्रेस में मर्जर को लेकर जारी आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अपील कर कहा है कि 14 अगस्त को विधानसभा सत्र होना है। विधायकों के कांग्रेस की बाड़ेबंदी में होने से नोटिस की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में डबल बेंच विधानसभा स्पीकर के आदेश पर यथास्थिति लगाए।

Read More…
मई में चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में हुई थी घुसपैठ! रक्षा मंत्रालय के दस्तावेजों में खुलासा
सुशांत केस: CBI आज दर्ज कर सकती है FIR, पूर्व मैनेजर की मौत पर SC में याचिका

Share this story