Samachar Nama
×

भाई बहन का रिश्ता होता है सबसे मजबूत उसको कमजोर पड़ने से बचाए , रखें इन बातों का ध्यान

जयपुर । भाई बहन् का प्यार दुनिया की सबसे बड़ी ताकत में से आती है । पर यह ताकत वक्त क्ले साथ साथ ना जाने क्यू कमजोपर पद जाती है । पहले चाहे वह कितना भीलड़ झगड़ लें ओप, उनमे फिर भी व्पुयार रहता था । भाई चाहे खुद का हो या चाचा , ताऊ
भाई बहन का रिश्ता होता है सबसे मजबूत उसको कमजोर पड़ने से बचाए , रखें इन बातों का ध्यान

जयपुर । भाई बहन् का प्यार दुनिया की सबसे बड़ी ताकत में से आती है । पर यह ताकत वक्त क्ले साथ साथ ना जाने क्यू कमजोपर पद जाती है । पहले चाहे वह कितना भीलड़ झगड़ लें ओप, उनमे फिर भी व्पुयार रहता था । भाई चाहे खुद का हो या चाचा , ताऊ मामा का , यह रिश्ता कभी कमजोर पद जाये यह नहीं होता था । भाई बहन का रिश्ता होता है सबसे मजबूत उसको कमजोर पड़ने से बचाए , रखें इन बातों का ध्यान
पर आज के समा में हाला यह हो गई है की लोग एक दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते हैं ऐसे में इस रिश्ते की खुब्सुरती भी खाईं खो दसी गई है । आज हम आपको इसी रिश्ते किओ खूबसूति को बर्करारा बनाए रख ने के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं की आप कैसे अपने रिश्ते की खूबसूरती को बचाए रख सकते हाइन ।भाई बहन का रिश्ता होता है सबसे मजबूत उसको कमजोर पड़ने से बचाए , रखें इन बातों का ध्यान
अक्सर सिब्लिंग्स लड़ते- लड़ते फिजिकल फाइट करना शुरू कर देते हैं। यकीन मानिए ऐसा करना गुस्से को तो रिलीव कर देगा लेकिन यह रिश्तों को पलभर में तोड़ सकता है। बेहतर है कि बातों से चीजों को सुलझाने की कोशिश करें, अगर कोई उपाय नजर न आए तो पैरंट्स की मदद लें क्योंकि वे ही ऐसे लोग हैं जो बच्चों को सबसे अच्छे से जानते हैं।

भाई बहन का रिश्ता होता है सबसे मजबूत उसको कमजोर पड़ने से बचाए , रखें इन बातों का ध्यान

रिश्ते में दरार तब सबसे ज्यादा बढ़ती है जब भाई और बहन आपस में अपनी भावनाओं को शेयर नहीं करते। अगर आपको बहन से कोई शिकायत है तो उनसे खुलकर बात करें।  इसी तरह अगर भाई की कोई बात पसंद नहीं आई तो उसे इस बारे में बताएं कुछ न कहना और  इस बारे में सोचना नेगेटिव फीलिंग्स को बढ़ाता है जो कभी भी बड़ा रूप ले सकता है।

भाई बहन का रिश्ता होता है सबसे मजबूत उसको कमजोर पड़ने से बचाए , रखें इन बातों का ध्यान

Share this story