Breaking,RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स के लिए संकटमोचक बने कप्तान ऋषभ पंत , जड़ा शानदार अर्धशतक
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के सातवें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली है। ऋषभ पंत ने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत ऐसे वक्त में बल्लेबाजी करने आए जब दिल्ली की टीम अपने विकेट लगातार गंवा रही थी।
RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स की घातक गेंदबाजी के आगे संकट में फंसी दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 9 चौके की मदद से 50 रन पूरे किए। ऋषभ पंत दिल्ली के लिए संकटमोचक बने और मुश्किल हालात से टीम को निकाला । बता दें कि ऋषभ पंत वैसे तो दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन आईपीएल में करते रहे हैं । पर इस सीजन में उनके कंधे पर दोहरी जिम्मेदारी है और इसलिए पंत से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद फैंस कर रहे थे।
RR vs DC :राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ सस्ते में आउट
ऋषभ पंत भी फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। बता दें कि ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के तहत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है । इसलिए उन्हें टूर्नामेंट में बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अपने आपको साबित करना होगा। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की चुनी है।
RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स में कगिसो रबाडा की हुई वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहेंगी। ताकि राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत का लक्ष्य चुनौती पूर्ण रखा जा सके । राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट का आगाज तो जीत के साथ ही किया था लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अपनी लय को जारी रख पाती है या नहीं , यह देखने वाली बात रहती है। 

