Samachar Nama
×

बीपी और दिल के रोगी हैं तो दें ध्यान, सर्दी खराब कर सकती है आपकी सेहत

जयपुर । सर्दियाँ आती है तो अपने साथ कई बीमारियाँ भी साथ में लेकर आती है । कभी सर्दी से जुड़ी कभी दिल से जुड़ी । यह ज़्यादातर देखा गया है की किसी और मौसम से सर्दी के मौसम में बीमारियाँ ज्यादा फैलती है और सबसे ज्यादा बीमारी दिल और बीपी से जुड़ी होती है
बीपी और दिल के रोगी हैं तो दें ध्यान, सर्दी खराब कर सकती है आपकी सेहत

जयपुर । सर्दियाँ आती है तो अपने साथ कई बीमारियाँ  भी साथ में लेकर आती है । कभी सर्दी से जुड़ी कभी दिल से जुड़ी । यह ज़्यादातर देखा गया है की किसी और मौसम से सर्दी के मौसम में बीमारियाँ ज्यादा फैलती है और सबसे ज्यादा बीमारी दिल और बीपी से जुड़ी होती है ।

बीपी और दिल के रोगी हैं तो दें ध्यान, सर्दी खराब कर सकती है आपकी सेहत

आज हम आपसे बात कर रहे हैं की कैसे सर्दी लोगों के लिए कितनी बड़ी परेशानी खड़ी  कर देती है और खास कर उन लोगों के लिए जो लोग पहले से ही दिल और बीपी के मरीज है । सर्दी में और भी ज्यादा इन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है आइये जानते है कैसे और क्या ?

सर्दी  के कारण दिल और बीपी के मरीजों के लिए खड़ी होने वाली परेशानी :-

सर्दियाँ आते ही खानपान बादल जाता है जिसके कारण कैलेस्ट्रोल बढ़ जाने का कहतरा होता हाइ और यह दिल के लिए अच्छा नही होता ।बीपी और दिल के रोगी हैं तो दें ध्यान, सर्दी खराब कर सकती है आपकी सेहत

बीपी के मरीजों के लिए सर्दियों में दिनचर्या में काफी बदलाव आ जाता हाइ जिसके कारण उनका रक्तचाप बहुत ही ऊपर नीचे होने का खतरा बना रहता है ।

सर्दी के दिनों में ठंड ज्यादा होने के कारण तबीयत पर बहुत जयद असर होता है और जो लोग पहले से रोगी होते हैं उनको बीमारियाँ भी बहुत जल्दी पकड़ लेती है जिससे उनकी हालत और भी गंभर्ता से लेने की जरूरत होती है ।बीपी और दिल के रोगी हैं तो दें ध्यान, सर्दी खराब कर सकती है आपकी सेहत

सर्दी के दिनों में दिल के रोगियों के लिए हार्ट अटेक का खतरा काफी बढ़ जाता है और वह ठंड के चलते  खुद पर खासा ध्यान भी नही दे पाते और दिनचर्या में भी बदलाव आजता है जिससे अटेक का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है ।

 

Share this story