Samachar Nama
×

मुक्केबाजी : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सर्विसेस का जलवा

यहां जारी एलीट पुरुष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गुरुवार को सर्विसेस के आठ मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं रेलवे के सात मुक्केबाज फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। इस बीच हालांकि उसे बड़ा झटका लगा। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता नमन तंवर हैवीलेट कैटेगरी में हार कर बाहर हो गए।
मुक्केबाजी : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सर्विसेस का जलवा

यहां जारी एलीट पुरुष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गुरुवार को सर्विसेस के आठ मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बना ली है।

वहीं रेलवे के सात मुक्केबाज फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। इस बीच हालांकि उसे बड़ा झटका लगा। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता नमन तंवर हैवीलेट कैटेगरी में हार कर बाहर हो गए।

एसएससीबी के संजीत ने 91 किलोग्राम भारवर्ग में नमन को 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

दीपक (46 किलोग्राम भारवर्ग), पी.एल. प्रसाद (53 किलोग्राम भारवर्ग), मदन लाल (56 किलोग्राम भारवर्ग), मनीष कौशिक (60 किलोग्राम भारवर्ग), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किलोग्राम भारवर्ग), मनजीत सिंह (75 किलोग्राम भारवर्ग) और सतीश कुमार ( 91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) ने फाइनल में जगह बनाई है और यह सभी सर्विसेस के मुक्केबाज हैं।

इससे पहले, रेलवे के सचिन सिवाच को पी.एल. प्रसाद ने बाहर भेजा। प्रसाद ने सचिन को 5-0 से मात दी।

गौरव भिधूड़ी (56 किलोग्राम भारलवर्ग), अंकुश दहिया (60 किलोग्राम भारवर्ग), दिनेश (69 किलोग्राम भारवर्ग), प्रयाग चौहान (75 किलोग्राम भारवर्ग), मनीष पवार (81 किलोग्राम भारवर्ग), जसवीर सिंह (91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) ने फाइनल में प्रवेश किया। यह सभी आरएसपीबी से मुक्केबाज हैं।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags