Samachar Nama
×

ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

आज हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी का जन्मदिन है। बॉलीवुड में उनको ऋषि दा के नाम से जाना जाता था। बॉलीवुड के तीन दिग्गज धर्मेंद्र, जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन का करियर संवारने में ऋषि दा का बड़ा हाथ हैं। उन्होंने ही तीनों को अपनी फिल्मों में काम किया और इन्हीं फिल्मों के जरिए वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए।
ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

भारतीय सिनेमा के इतिहास में जब जब सबसे बेहतरीन और दिग्गज डायरेक्टर की बात होती है तो सबसे पहले नाम ऋषिकेश मुखर्जी का आता है। ऋषिकेश मुखर्जी को हिंदी सिनेमा में लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई ऐसी यादगार फिल्में दी है जिसे शायद ही कोई भूल सकता है। उनकी ​फिल्में निर्माण की शैली और कंटेंट बेहद शानदार होते हैं। अगर हम ऋषिकेश मुखर्जी की मशहूर फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में आनंद, बावर्ची, गोलमाल, मुसाफिर, चुपके चुपके, गुड्डी, खूबसूरत और अभिमान जैसी शामिल है। इन सभी फिल्मों में एक शानदार कहानी के साथ दर्शकों को बड़ी सीख भी मिली। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

प्रारंभिक जीवन
ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म 30 सितंबर 1922 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में एक ‘बंगाली ब्राह्मण’ परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पूरी की है। ग्रेजुएट होने के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने कुछ समय तक मैथ्स और साइंस के अध्यापक के तौर पर काम किया। यहां उनका मन नहीं लगा तो उन्होंने सिनेमा की तरफ रूख किया। ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गजफिल्मी करियर
सिनेमा में शुरूआत उन्होंने कैमरा वर्क से हुई थी, फिर फिल्म एडिटिंग में हाथ आजमाया। आपको बता दें कि ऋषिकेश मुखर्जी से पहले एडिटिंग गुरू सुबोध मित्तर थे जिनको फिल्मी गलियारे में कैंची दा के नाम से जाना जाता था। इसके बाद साल 1951 में ऋषिकेश मुखर्जी मुंबई आ गए। उन्होंने बिमल रॉय को असिस्ट किया। आपको बता दें कि कालजीय फिल्म दो बीघा जीमन और देवदास में ऋषिकेश मुखर्जी बिमल दा के असिस्टेंट थे। ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गजइसके बाद साल 1957 में उनकी पहली बतौर डायरेक्टर फिल्म आई मुसाफिर, जो बॉक्स आफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म आई अनाड़ी। इससे वो एक बेहतरीन डायरेक्टर के तौर पर उभरे, उनकी इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई की। ऋषिकेश मुखर्जी की अनाड़ी फिल्म ने पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते। लेकिन बेस्ट डायरेक्टर का खिताब वो अपने गुरू बिमल रॉय से हार गए थे।ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

ऋषिकेश मुखर्जी ही ऐसे डायरेक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड के तीन दिग्गजों को अपनी फिल्मों में बड़ा ब्रेक दिया। जिसमे सबसे पहले नाम बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का आता हैं, धर्मेंद्र ने ऋषि दा की फिल्म सत्यकाम में काम किया था। जया भादुड़ी ने फिल्म गुड्डी में काम किया। वहीं अमिताभ बच्चन ने ऋषि दा की फिल्म आनंद ने काम किया। इन तीनों का करियर सांवरने में ऋषिकेश मुखर्जी का बड़ा हाथ हैं।ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

ऋषिकेश मुखर्जी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) और नेशनल फिल्म डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन रहे। ऋषिकेश मुखर्जी की आखिरी फिल्म झूठ बोले कव्वा काटे थी। जिसमे मुख्य किरदार के तौर पर अनिल कपूर और जूही चावला नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर औसम कमाई की थी।ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

अवॉर्ड
ऋषिकेश मुखर्जी को साल 1999 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और 2001 में पद्म विभूषण सम्मान मिला। इसके अलावा उन्होंने कुल 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते, इसके अलावा उन्होंने कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते।ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

शादी
ऋषिकेश मुखर्जी की पत्नी का काफी पहले ही निधन हो गया था। उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। पत्नी के निधन के बाद वो अपने बांद्रा के घर में अकेले रहा करते थे, उनके सबसे स्थाई साही कई कुत्ते और एक बूढ़ी पुरानी बिल्ली।
ऋषिकेश मुखर्जी ने 27 अगस्त साल 2006 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो हमारे बीच तो नहीं है लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे।

आज हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी का जन्मदिन है। बॉलीवुड में उनको ऋषि दा के नाम से जाना जाता था। बॉलीवुड के तीन दिग्गज धर्मेंद्र, जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन का करियर संवारने में ऋषि दा का बड़ा हाथ हैं। उन्होंने ही तीनों को अपनी फिल्मों में काम किया और इन्हीं फिल्मों के जरिए वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए। ऋषिकेश मुखर्जी नहीं होते तो बॉलीवुड को नहीं मिलते ये 3 दिग्गज

Share this story