Samachar Nama
×

नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

हाल ही में लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया गया।जिसे अब इस विधेयक को गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही राज्यसभा में भी पेश करने वाले है।इसे लेकर काफी आलोचना हो रही है जिस पर स्वरा भास्कर,सोनी राजदान,अदनान सामी,ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने सरकार की आलोचना करते हुए अपनी राय दी है।
नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

हाल ही में लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया गया।जिसे अब इस विधेयक को गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही राज्यसभा में भी पेश करने वाले है।ये बिल हर किसी के भविष्य की समझ से परे है।जिस पर हर कोई सवाल उठा रहा है  वही कोई इस पर अपनी सहमति भी जताए हुए है।हालांकि इस बिल के आने से अब लोग बंटने लगे है ये तो हर कही देखा जा सकता है।इस मामले में जहां बहुत से संगठन ने और राजनेताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक की आलोचना तो वही अब कुछ बॉलीवुड सितारें भी इसके खिलाफ होते नजर आए और ट्वीटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

सरकार के इस निर्णय पर काफी आलोचना की जा रही है जिसे लेकर हाल ही में आलिया की मां सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह उस भारत का अंत है, जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं, या हम में से कई के लिए जो करते हैं।’नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

इस मसले में हर किसी राजनीति मामले में बोलने वाली स्वरा भी चुप नहीं बैठी और उन्होने जमकर सरकार की आलोचना की इस मसलें में स्वरा ने कहा- ‘(भारत में…) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता। राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता। नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है..’NRC/CAB प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान!’नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

तो वही ऋचा चड्डा ने ट्वीट कर लिखा- ‘भगवान हमारी रक्षा करे।’ सिर्फ इतना ही नही मशहूर गायक अदनान सामी जो कि भारतीय नागरिकता लेकर यहां रह रहे है उन्होने भी इसका विरोध किया और लिखा- नागरिकता विधेयक उन धर्मों के लोगों के लिए है, जिनका धर्म आधारित देशों में उत्पीड़न हुआ है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में मुस्लिमों का उनके मजहब के चलते कोई उत्पीड़न नहीं हुआ है। सिर्फ इसलिए क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। कानूनी और मुख्य रास्ते से उनका स्वागत है।’खैर ये मामले अब जमकर उछाल मार रहा है संसद में ये बिल पेश होते ही हंगामा होने लगा जहां असम में इंटरनेट बंद हो चुके है ये बिल अब क्या रुप लेकर सामने आता है देखना बाकि है।नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचनानागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

हाल ही में लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया गया।जिसे अब इस विधेयक को गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही राज्यसभा में भी पेश करने वाले है।इसे लेकर काफी आलोचना हो रही है जिस पर स्वरा भास्कर,सोनी राजदान,अदनान सामी,ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने सरकार की आलोचना करते हुए अपनी राय दी है। नागरिकता संशोधन बिल पर भड़के सितारें,की कड़ी आलोचना

Share this story