Samachar Nama
×

#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों ने

बॉलीवुड में अगर हम #MeToo मूवमेंट के शुरूआत की बात करें तो इसका पूरा श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को जाता है। उन्होंने ही हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद से कई महिलाओं और अभिनेत्रियों ने खुद के साथ हुए व्यवहार पर अपनी आवाज बुलंद की। यही
#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों ने

बॉलीवुड में अगर हम #MeToo मूवमेंट के शुरूआत की बात करें तो इसका पूरा श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को जाता है। उन्होंने ही हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद से कई महिलाओं और अभिनेत्रियों ने खुद के साथ हुए व्यवहार पर अपनी आवाज बुलंद की। यही कारण है कि आज कितने चेहरे बेनकाब हो गए है। लेकिन इस दौरान हैरान करने वाली बात रही हैं इन आरोपों के विरोध में सामने आए कई खतरनाक बयान। अपने बचाव में या फिर आरोपियों के पक्ष लेने वालों ने कुछ ऐसे ही हैरान करने वाले अजीब बयान दिए। आइए जानें किसने क्या कहा —#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों नेदस साल पुराने एक कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर ने बचकाना बयान दिया था। नाना ने कहा था कि, ये बच्ची क्यों ऐसा कर रही है, मुझे मालूम नहीं है। नाना का ये बयान कटाक्ष करने वाला था।#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों ने

नाना पाटेकर के बचाव में आए अभिनेता शक्ति कपूर ने बेहद बेहूदा बयान दिया था। शक्ति कपूर ने कहा था कि, ’10 साल पहले मैं छोटा बच्चा था।’ ये एक फूहड़ बयान था।

अलोक नाथ ने विंटा नंदा के आरोप लगाने के बाद कहा था कि, ‘न तो मैं इससे इनकार कर रहा हूं और न ही सहमत हूं। जरूर रेप हुआ होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा। इस बारे में मैं और ज्यादा बात नहीं करना चाहता। क्योंकि अब जब ये सामने आया है तो लंबा खिचेगा।’#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों ने

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य बयान तो बेहद शर्मनाक था। अभिजीत ने कहा था कि, मुझे नहीं पता कि मुझे किसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मैं उस व्यक्ति पर क्यों ध्यान दूं? आप ऐसे लोगों को महत्व दे रहे हैं, मैं नहीं। ज्यादातर जो लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं। अभी जो लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं वो गंदे, बदसूरत लोग हैं। कोई मोटा है तो कोई पतला है। कोई भी ध्यान नहीं खींचता है और बस कुछ एंटेनशन पाने के लिए ये लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं। ज्यादातर मोटे और बदसूरत (महिलाएं) हीं ऐसे आरोप लगा रही हैं और मैं तो उस वक्त पैदा भी नहीं हुआ था।#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों ने

साजिद खान का हाल ही में सामने आया एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो जिसमें वो खुद बता रहे हैं कि उनका व्यवहार महिलाओं के प्रति कैसा था। साजिद ने कहा कि, ‘मैं जब 20 साल का था तो उस वक्त कुत्ते की तरह था, मैं बड़ा कमीना आदमी था। मैं कई रिश्तों में गया। मैंने कई लड़कियों के दिल तोड़े। मैंने झूठ बोला, धोखा दिया, कई महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जैसे कि ज्यादातर लड़के करते हैं। मैं टीवी पर था। मैं सफल भी हो रहा था। मेरी जिंदगी में आईं सभी अच्छी लड़कियों के साथ मैंने बुरा बर्ताव किया।#MeToo की आंधी में हाल बेहाल किया ऊल जलूल बयानों ने

Share this story