Samachar Nama
×

बालीवुड और ड्रग्स का कनेक्शन नया नहीं,संजय दत्त,फरदीन से लेकर रिया चक्रवर्ती तक जारी है सिलसिला

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच अब बॉलीवुड में ड्रग्स की जाँच तक जा पहुँची हैं।हालत यह है कि सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई और उनके करोड़ों रुपए के ट्रांसफर के आरोपों की जांच कर रही ईडी तो कहीं दिख ही नहीं रही है। अब तो एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)
बालीवुड और ड्रग्स का कनेक्शन नया नहीं,संजय दत्त,फरदीन से लेकर रिया चक्रवर्ती तक जारी है सिलसिला

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच अब बॉलीवुड में ड्रग्स की जाँच तक जा पहुँची हैं।हालत यह है कि सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई और उनके करोड़ों रुपए के ट्रांसफर के आरोपों की जांच कर रही ईडी तो कहीं दिख ही नहीं रही है। अब तो एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने सेंट्रल सीट ले ली है।
एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन, यह सिलसिला यहां थमता नजर नहीं आ रहा।

राज्य सभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने शून्य काल के दौरान कहा है कि कुछ लोगों वजह से पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं की जा सकती।
आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
नशे का मामला आने के बाद इन दिनों कई मामलों को लेकर सुर्ख़ियाँ बटोर रहीं कंगना रनौत ने भी कह दिया कि बॉलीवुड के 99% लोग ऐसे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं तो दूसरी तरफ़ रवीना टंडन ने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टोकरी में कुछ गंदे सेब सबको गंदा नहीं कर सकते।
माना जा रहा है कि रिया ने एनसीबी के सामने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए हैं जिसके बाद ड्रग्स केस की जांच कर रहे नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण,सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इस कड़ी में फैशन डिजाइनर सिमोन खंभाटा से एनसीबी ने आज 4 घंटे तक पूछताछ की। शुक्रवार को दीपिका पादुकोण और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ होगी।

बालीवुड और ड्रग्स
बताते चले की,बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी बॉलीवुड से जुड़े लोग ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।जिसमें से फ़िल्म जगत की कुछ हस्तियों को ड्रग्स के चलते जेल जाना पड़ा है तो कई हस्तियों ने ड्रग्स रिहैबिलिटेशन में अपना इलाज करवाया है।

संजय दत्त
अभिनेता संजय दत्त का ड्रग्स लेना तो बॉलीवुड सितारों में सबसे चर्चित मामला रहा है।1980 के दशक में संजय दत्त भी ड्रग्स की गिरफ्त में थे उनके पिता सुनील दत्त उन्हें रिहैब सेंटर ले गए जिसके बाद संजय दत्त ने बॉलीवुड में वापसी की थी।संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म ‘संजू’ में भी इसका जिक्र किया गया है।

प्रतीक बब्बर
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने भी कबूल किया था कि 13 साल की उम्र से उन्होंने ड्रग लेना शुरू कर दिया था।हालाँकि बाद में उन्होंने रिहैब सेंटर में इलाज करा कर ड्रग्स से छुटकारा पाया।

फ़रदीन ख़ान
फ़िरोज़ ख़ान के बेटे फ़रदीन ख़ान को 2001 में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के साथ पकड़ा था. फ़रदीन ख़ान का मामला कोर्ट तक पहुँचा था, जहाँ उन्होंने रिहैब सेंटर से अपना इलाज कराने के बात स्वीकार की थी जिसके चलते उन्हें कोई सज़ा नहीं मिली थी।

ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी खुद ही कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट से जुड़ी हुई थी।उनके पति विक्की गोस्वामी को भारत का बड़ा ड्रग स्मगलर माना जाता है। हालांकि, ममता ने इन आरोपों का खंडन किया था।

हनी सिंह
युवाओं में लोकप्रिय हनी सिंह के गानों में ही नशे का जिक्र होता है। हनी सिंह को भी शराब और ड्रग्स की लत लग गई थी। हनी सिंह कुछ समय के लिए अचानक गायब हो गए थे। पता चला कि वे नशे की लत छुड़वाने के लिए ट्रीटमेंट ले रहे थे।

रणबीर सिंह
बालीवुड के लोकप्रिय कलाकार और रिषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी इन चर्चाओं में शामिल हैं। रणबीर ने स्वीकार था की फिल्म स्कूल में अक्सर मरीजुआना का सेवन करते थे।

इन हस्तियों समेत नई अन्य नए जमाने के स्टार्स, इन सभी लोगों के ड्रग, मरीजुआना और शराब की लत के बारे में दुनिया जानती है।मौजूदा दौर में ऐसे बेहद कम एक्टर या एक्ट्रेस दिखते हैं, जो स्मोकिंग या शराब की आदतों से दूर हों. हालांकि, ये हर तरह के समाज की हकीकत है, ये सिर्फ फ़िल्म समाज के लोगों की ही बात नहीं है. शराब और तरह-तरह के नशीले पदार्थों की जद में समाज के हर तबके के लोग आते हैं, लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री इस दाग से ज्यादा दागदार है और इससे कई बड़े स्टार्स की फजीहत भी हुई है।

Share this story