Samachar Nama
×

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

बॉलीवुड में यूं तो अब फिल्में सिर्फ 2 घंटे की होती है लेकिन इंडस्ट्री की कुछ फिल्में ऐसी भी है जिन्हें देखने के लिए पूरा दिन चाहिए होता है।इन फिल्मों में जोधा अकबर, संगम, मेरा नाम जोकर, कभी अलविदा ना कहना, एलओसी कारगिल जैसी कई फिल्में शामिल है।
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

बॉलीवुड में यूं तो कई फिल्में बनती है।हालांकि अब  बॉलीवुड फ़िल्में भी लगभग 2 घंटे की अवधी की आने लगी हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन फिल्मों को देखने के लिए पूरा दिन चाहिए होता था।जी हां तो आइए  बात करते है बॉलीवुड की इन लंबी अवधि की फिल्मों के बारे मेःबॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

संगम-  3 घंटे 58 मिनट- 1964 में रिलीज़ हुई फ़िल्म संगम को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था इस फ़िल्म में वैजंतीमाला राज कपूर और राजेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आए थे। बॉलीवुड की ये रोमांटिक फ़िल्म 3 घंटे 58 मिनिट लंबी थी।फिल्म सुपरहिट थी वही ना सिर्फ एक बार दर्शको ने कई बार फिल्म का आनंद लिया है।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

मेरा नाम जोकर- 4 घंटे 4 मिनट- ये फिल्म बॉलीवुड के शोमेन की सुपरब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।  यह फिल्म ओरिजिनल में वैसे तो 5 घंटे की थी लेकिन कट लगाने के बाद चार घंटे चार मिनट की रह गई। इस फिल्म में दो इंटरवल भी थे।इस फिल्म को बनाने में राज कुमार को 6 साल का समय लगा था।वही फिल्म हिट साबित हुई थी।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

LOC कारगिल – 4 घंटे 15 मिनट बॉलीवुड की टॉप फिल्मो में शुमार LOC कारगिल जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म को 18 बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर बनाया गया था। ये फ़िल्म 4 घंटे 15 मिनिट लंबी फ़िल्म है।साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने काफी हिट साबित हुए थे।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

लगान – 3 घंटे 44 मिनट  बॉलीवुड गलियारो में कभी ना भूली जाने वाली ये फिल्म आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी आमिर खान की लगान भारत की तीसरी ऐसी फिल्म थी जो ऑस्कर के लिए नोमिनेट हुई थी। 3 घंटे 44 मिनट लम्बी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

कभी अलविदा ना कहना – 3 घंटे 35 मिनट- बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की ये फिल्म तीन घंटे पैतीस मिनट लम्बी यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी थी। इस फिल्म को भारत के अलावा अन्य देशों में भी पसंद किया गया था।फिल्म में शाहरुख खान,अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और अभिषेक  बच्चन जैसे कई स्टार्स नजर आए थे।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

गैंग ऑफ़ वस्सेपुर – 5 घंटे 19 मिनटएक्शन से भरी अनुराग कश्यप की यह रिवेंज स्टोरी ओरिजनल में 5 घंटे 19 मिनट लम्बी थी जिसे बाद में दो पार्ट में बाँट कर एक ही साल में अलग अलग रिलीज किया गया था।फिल्म को काफी पसंद किया गया था वही इस फिल्म के स्टार्स ने बॉलीवुड में अपना खूब नाम कमाया है।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

जोधा अकबर – 3 घंटे 50 मिनट-बॉलीवुड के स्टार्स ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी। इस फिल्म की रोचक कहानी और शानदार डायरेक्शन के चलते लोगो को 3 घंटे 50 मिनट लम्बी यह फिल्म काफी पसंद आई थी।फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे।बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

बॉलीवुड में यूं तो अब फिल्में सिर्फ 2 घंटे की होती है लेकिन इंडस्ट्री की कुछ फिल्में ऐसी भी है जिन्हें देखने के लिए पूरा दिन चाहिए होता है।इन फिल्मों में जोधा अकबर, संगम, मेरा नाम जोकर, कभी अलविदा ना कहना, एलओसी कारगिल जैसी कई फिल्में शामिल है। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवधि की फिल्मेंहै ये,देखने के लिए चाहिए पूरादिन

Share this story