Samachar Nama
×

केन्द्रीय मंत्री आर.के सिंह के काफ़िले को बिहार में दिखाए गए काले झंडे,वापस जाओ के लगे नारे

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में आरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाये। सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। नाराज लोगों ने सिंह की गाड़ियों के काफिले को थोड़ी देर के लिए रोक लिया। बताया जा रहा है कि
केन्द्रीय मंत्री आर.के सिंह के काफ़िले को बिहार में दिखाए गए काले झंडे,वापस जाओ के लगे नारे

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में आरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाये। सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। नाराज लोगों ने सिंह की गाड़ियों के काफिले को थोड़ी देर के लिए रोक लिया।

बताया जा रहा है कि आर.के सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़हरा प्रखंड के पड़रिया गांव जा रहे थे। इसी बीच आरा-बड़हरा रोड पर करजा गांव के समीप उनको लोगों ने काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इतना ही नहीं लोग इतने आक्रामक हो गए कि गाड़ी पर हमला करने लगे।

सिंह का विरोध करने वालों में ज्यादातर नौजवान थे। नौजवानों ने काले झंडे दिखाये और मुर्दाबाद के नारे लगाये। आरके सिंह वापस जाओ के नारे भी खूब लगे। विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि ऐसा व्यक्ति हमारा सांसद है जो कोरोना काल में कभी नजर नहीं आया। अब जब विधानसभा का चुनाव है तो अचानक क्षेत्र में पहुंच गये हैं। जीतने के बाद लोगों का दुख-दर्द सुनने नहीं आये। यही वजह है कि बड़हरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सांसद को विरोध का सामना करना पड़ा है।हालांकि अब तक ये पता नहीं चल सका है कि विरोध में काले झंडे दिखाने वाले लोग कौन थे।

बताते चलें की भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह का मुकाबला आरजेडी के सरोज यादव के साथ है. बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही आशा देवी भी मैदान में हैं. बड़हरा सीट को बिहार की चित्तौड़गढ़ के नाम से जाना जाता है. यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है।

Share this story