Samachar Nama
×

जन्मदिन विशेष:आज है ​टीम इंडिया के ‘जंबो’ का जन्मदिन,आइए जानते है उनके कुछ रिकॉर्ड्स

जयपुर.भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले आज अपना जन्मदिन मना रहे है। कुंबले का यह 48 वां जन्मदिन हे। कुंबले टीम इंडिया के उन खिलाडियों में शुमार है,जो कभी भी हार नहीं मानते। भारत के सबसे सफल स्पिनर खिलाडी के रूप में कुंबले को जाना जाता है। कुंबले ने टीम इंडिया की ओर से 132
जन्मदिन विशेष:आज है ​टीम इंडिया के ‘जंबो’ का जन्मदिन,आइए जानते है उनके कुछ रिकॉर्ड्स

जयपुर.भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले आज अपना जन्मदिन मना रहे है। कुंबले का यह 48 वां जन्मदिन हे। कुंबले टीम इंडिया के उन खिलाडियों में शुमार है,जो कभी भी हार नहीं मानते। भारत के सबसे सफल स्पिनर खिलाडी के रूप में कुंबले को जाना जाता है। कुंबले ने टीम इंडिया की ओर से 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले है। टीम इंडिया में कुंबले को जंबो के नाम से भी जाना जाता है।

जन्मदिन विशेष:आज है ​टीम इंडिया के ‘जंबो’ का जन्मदिन,आइए जानते है उनके कुछ रिकॉर्ड्स

गौरतलब है कि टीम इंडिया के इस खिलाडी के नाम कई ​ऐेसे रिकॉर्ड्स है। जिसे तोड पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल है। कुंबले ने टेस्ट में 619 तथा वन-डे में 337 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया की ओर से यह टेस्ट और वन-डे में रिकॉर्ड है। देश के सबसे महान और रिकॉर्डधारी गेंदबाज कुंबले के करियर से जुड़ी बड़ी यादें हम आपको बताने जा रहे हैं।

Related image
भारत के इस दिग्गज स्पिनर ने 7 फरवरी 1999 को तो कमाल कर दिया। इस दिन कुंबले ने फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में उसके सभी दस विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में दस विकेट लिए जबकि मैच में कुल मैच 14 विकेट लिए।

जन्मदिन विशेष:आज है ​टीम इंडिया के ‘जंबो’ का जन्मदिन,आइए जानते है उनके कुछ रिकॉर्ड्स

कुबंले ने उस पारी में 26.3 ओवर में नौ ओवर मेडन के साथ 74 रन देते हुए 10 विकेट लिए । टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दो ही खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं।

Related image

भारत की तरफ से कुंबले ने 619 विकेट लिए है। जो टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। विश्व में वे इस मामले में ​तीसरे नंबर पर आते है। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का नाम है।

Share this story