Birthday special: द वॉल कहे जाने वाले Rahul Dravid के नाम दर्ज हैं कई खास रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज द वॉल के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ 11 जनवरी 2021 को अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप के तहत 25 हजार से ज्यादा रन बनाए।
AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में Rishabh Pant का धमाकेदार प्रदर्शन, खेली ताबड़तोड़ 97 रन की पारी
द्रविड़ ने टेस्ट के तहत 164 मैचों में 13288 रन बनाए,जिसमें उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे हैं। वनडे के तहत 344 मैचों में 10889 रन बनाए।इस दौरान 12 शतक और 83 अर्धशतक जड़े । अगर खास रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 31258 गेंदें खेलीं।इस दौरान 736 घंटे उन्होंने क्रीज पर बिताए।
AUS VS IND:चेतेश्वर पुजारा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, किया ये कारनामा
द्रविड़ विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी दस टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है। यही नहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा 210 कैच लपकने का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। द्रविड़ ने भारत के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए 10000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। द्रविड़ ने सचिन के साथ टेस्ट क्रिकेट में 20 शतकीय साझेदारियां की हैं और 7000 रन जोड़े हैं ।
Sydney Test में Team India के इन दो खिलाड़ियों पर की गई नस्लीय टिप्पणी, दी गई भद्दी गालियां
यह एक विश्व रिकॉर्ड है। राहुल द्रविड़ ने 509 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के तहत 24208 रन बनाए हैं। वह सचिन 34457 के बाद सबसे सफल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के पांचवें क्रिकेट खिलाड़ी हैं ।उनसे पहले बिशन सिंह बेदी,कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले ने इस सूची के तहत जगह पाई थी। द्रविड़ ने बल्लेबाजी के साथ -साथ कप्तानी में भी जलवा दिखाया। उन्होंने 2003-2007 के बीच 26 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की ।इसमें से 8 में जीत और 6 में हार मिली तो वहीं 11 ड्रॉ रहे ।

