Birthday special : वो खिलाड़ी जिसे कहा गया आतंकवादी, पर मैदान पर की रनों की बारिश
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अमला का जन्म 31 मार्च 1983 को डरबन में हुआ था। हाशिम अमला का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हाशिम अमला अपने क्रिकेट के अलावा एक घटना क्रम को लेकर भी चर्चा में रहे है जब लाइव मैच के दौरान उन्हें आतंकवादी कहा गया था।
IPL 2021 Team Profile: जानिए तीन बार की चैंपियन एमएस धोनी की CSK में कितना है दम
बता दें कि यह वाक्या 2006 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान का हुआ था । तब कॉमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस ने लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को आतंकवादी कह दिया था। मैच के दौरान जब अमला ने एक कैच पकड़ा तो कॉमेंट्री कर रहे जोंस को ये कहते हुए सुना गया था कि आतंकवादी को एक विकेट और मिल गया ।
हालांकि इसे पूरे मामले के बाद डीन जोंस ने माफी मांगी थी।साल 2019 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हाशिम अमला ने अपने करियर में 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी 20 मैच खेले। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए। वहीं वनडे के तहत 49.46 की औसत के साथ 8113 रन बनाए।
Wasim Akram की अंडरवियर वाली वायरल फोटो पर वाइफ ने किया ऐसा कमेंट
इसके अलावा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत उनके बल्ले से 1277 रन निकले । हाशिम अमला के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 27 शतक लगाए , जिसमें 24 शतक जीत के काम भी आए।हाशिम अमला सबसे तेज दो, तीन, चार, पांच, छह और 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । रन बनाने के मामले हाशिम अमला भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से भी आगे रहे। 

