Samachar Nama
×

B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके युसुफ पठान क्रिकेट इतिहास के ऐसे एक मात्र खिलाड़ी हैं जिसने विश्वकप के फाइनल में डेब्यू किया था।बता दें की युसुफ पठान ने 2007 में पहले टी 20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग कर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। बता दें
B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके युसुफ पठान क्रिकेट इतिहास के ऐसे एक मात्र खिलाड़ी हैं जिसने विश्वकप के फाइनल में डेब्यू किया था।बता दें की युसुफ पठान ने 2007 में पहले टी 20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग कर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। बता दें की युसुफ पठान 17 नवंबर को 30 साल के हो गए हैं। B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’  बता दें की वनडे और टी 20 में 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेलने वाले युसुफ पठान टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं माना जाता है कि युसुफ पठान अंतिम ओवरों में जितनी तेजी से रन बटोरते हैं। B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’ उतनी तेजी से और कोई नहीं कर सकता है । लेकिन बताया जाता है कि एक दौर वो भी था जब युसुफ पठान मस्जिद में झाडू लगाया करते थे । B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’  पर क्रिकेट के प्रति  जूनून  ही उन्हें टीम इंडिया तक लेकर आया ।उस वक्त भी वह भाई इरफान के साथ खाली समय में क्रिकेट का अभ्यास किया करते थे बता दें ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान ने अब तक 57 वनडे मैच खेले हैं। 57 मैच की 41 पारियां में युसुफ ने 113.60 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं ।

B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’ यही नहीं इस दौरान युसुफ पठान ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं । युसुफ पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी 20 से की थी । गौरतलब है कि युसुफ पठान ने जब तक 22 टी 20 मैचों में 145.58 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में उनका उच्चतम स्कोर 37 रन है । पिछले सीजन में यह आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे ।

B’day spcl: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, डेब्यू मैच में ही भारत को बनाया ‘विश्व चैंपियन’

Share this story