Samachar Nama
×

Bihar मद्य निषेध इकाई ने हरियाणा के 2 बड़े शराब तस्करों को झारखंड में पकड़ा

बिहार मद्य निषेध इकाई की एक टीम गुरुवार को झारखंड के कोडरमा से हरियाणा के दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सुरमुख सिंह धारीवाल और नीरज कुमार उर्फ शैंटी के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के अंबाला सिटी के मूल निवासी हैं। बिहार मद्य निषेध इकाई के एक अधिकारी ने बताया
Bihar मद्य निषेध इकाई ने हरियाणा के 2 बड़े शराब तस्करों को झारखंड में पकड़ा

बिहार मद्य निषेध इकाई की एक टीम गुरुवार को झारखंड के कोडरमा से हरियाणा के दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सुरमुख सिंह धारीवाल और नीरज कुमार उर्फ शैंटी के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के अंबाला सिटी के मूल निवासी हैं। बिहार मद्य निषेध इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के अंदर हरियाणा में शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा से शराब की आपूर्ति बंद हो गई है और इनके रैकेट को ध्वस्त कर दिया गया है।

अपने लोगों की गिरफ्तारी के बाद ये दोनों पिछले एक माह से झारखंड में छिपकर बिहार में शराब सप्लाई का नया रैकेट तैयार करने में जुटे थे। दोनों जमशेदपुर जाकर शराब तस्करी के लिए बड़ी गाड़ियों को खरीदने की तैयारी भी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनके पास से 2़82 लाख नकद, 9 मोबाइल, एक इनोवा कार और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

मद्य निषेध इकाई की टीम इन दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार सुरमुख सिंह पंजाब और हरियाणा के शराब कारोबारी हैं और अपने बेटे पुष्पिंदर सिंह धारीवाल और सहयोगी नीरज व अन्य सहयोगियों के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की आपूर्ति का धंधा करता है।

इन दोनों के खिलाफ सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी व पटना के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

न्यूज सत्रोत आईएएनएस

Share this story